Uttarakhand Cabinet 2022: उत्तराखंड में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण होगा. इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के साथ 9 और लोग कैबिनेट पद की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, सौरव बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल , चंदन राम दास और सतपाल महाराज भी शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते है.


बता दें नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 23 मार्च को दोपहर ढाई बजे होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई केंद्रीय नेता और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे.  बीते दिनों आए विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है.


विधायक दल मीटिंग में नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी
बीजेपी ने बीता विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा था लेकिन वह अपनी ही सीट खटीमा से हार गए. इससे पहले सोमवार शाम यहां बलबीर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सह पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी को सर्वसम्मति से उसका नेता चुना गया.


बीजेपी विधायक की मीटिंग में नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी राजभवन गए, जहां उन्होंने राज्यपाल लेफिटनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से मिलकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया.


उत्तराखंड में 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को 47, बसपा को 2, कांग्रेस को 19, निर्दलीय को 2 सीटें मिली थीं. 


यह भी पढ़ें:


Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सफलता के पीछे है पत्नी गीता धामी का हाथ, देखें उनकी रेयर तस्वीरें


Uttarakhand: सीएम पद की शपथ से पहले पुष्कर धामी ने टपकेश्वर मंदिर में की पूजा, कॉमन सिविल कोड पर कही बड़ी बात