Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रुद्रपुर (Rudrapur) के मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. वहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था के कर्मचारी की जमकर फटकार भी लगाई, साथ ही सीएम ने बीजेपी (BJP) की भितरघात को लेकर भी बयान दिया है.


क्या होगा काम
रुद्रपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को इस साल से एमसीआइ ने 100 सीट पर चलाने की अनुमति दी है. इसके अलावा पिथौरागढ़ और हरिद्वार की मेडिकल कालेज निर्माण कार्य प्रक्रिया चल रही है. सीएम ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज महत्वपूर्ण है. जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इससे सुविधाएं मिलेंगी. मेडिकल कालेज के छात्रावास, प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. स्टाफ के जो पद खाली है जल्द उन पर भर्ती की जाएंगी.



कहां कहां किया निरीक्षण
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन हर जिले में एक मेडिकल कालेज हो. ताकि सभी को मेडिकल सुविधाएं मिल पाएं. सीएम ने मेडिकल कालेज के ओपीडी ब्लॉक, वैक्सीनेशन वार्ड और कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही रोजाना लग रही वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली. बाद में मुख्यमंत्री ने पीएमएस देवेंद्र सिंह पंचपाल से मेडिकल कालेज में हुए कार्यों और रूके कार्यों के संबंध में जानकारी ली. निर्माण एजेंसी ठेकेदार पर नाराजगी जताते हुए सीएम धामी ने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाए.


भीतर घात के आरोपों पर दिया जवाब
बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के भीतर घात के आरोपों पर सीएम ने कहा कि सभी से वार्ता हो चुकी है. जिसे भी दिक्कत हो वह पार्टी फोरम में बताएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता ने उत्साहपूर्वक मतदान किया है, आश्वस्त हूं प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार आ रही है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर एक बार फिर घमासान, जानें क्या कहते हैं हरीश रावत?


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel के क्या हैं रेट, यहां करें चेक