Election 2022: यूपी के गोरखपुर में 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए केन्‍द्र बनाया गया है. एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व के नेतृत्व में अन्य आला अधिकारियों ने सभी नौ विधानसभा के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के सेंटर का जायजा लिया.


इस दौरान ईवीएम के रख-रखाव के साथ अन्य सुरक्षा के इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए. सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस टीम भी रवाना होगी. नौ विधानसभा के लिए अलग-अलग विभाग में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम रिसीव भी कराना होगा. गोरखपुर में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए दो मार्च को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.


एडीएम एफआर/डिप्‍टी डीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के चार भवनों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. तीन मार्च को गोरखपुर में मतदान होना है. बैडमिंटन हाल से 325 खजनी से पोलिंग पार्टिंया रवाना होंगी. वहीं पर रिसीव भी होगी. वाणिज्य भवन से 322 गोरखपुर शहर की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. दीक्षा भवन में पांच विधानसभाएं हैं. कला संकाय में दो विधानसभाएं हैं.


नौ विधानसभाओं की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. आगे चिह्नित कर देंगे कि पोलिंग पर्सनल के वाहन कहां खड़े होंगे और रवानगी के लिए जाने वाले वाहन कहां से रवाना होंगे. दो मार्च को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, उनके साथ ईवीएम मशीन भी रहेंगी. जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी सुरक्षा के दृष्टिगत साथ रहेंगे. उन्‍होंने बताया कि आर्ब्जवर काउंटिंग सेंटर को देखना है. गोरखपुर में छठे चरण में तीन मार्च को चुनाव होने हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.


इसे भी पढ़ें:


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस पर अखिलेश यादव के बयान की कड़ी निंदा की, कहा- 'सपा बौखला गयी है'


Mahoba Suicide Case: 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, दो पेज के मिले सुसाइड नोट देख पुलिस के उड़े होश