Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पर बहस दिखी. इसके साथ ही अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के रंग पर भी कांग्रेस विधायक की टिप्पणी चर्चा में रही. उत्तराखंड विधानसभा में जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान यूसीसी को लेकर बोल रहे थे, तभी उन्होंने राम मंदिर का जिक्र किया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि हम भी मंदिर के निर्माण का स्वागत करते हैं लेकिन मैं यह नहीं समझ सका कि हमने किताबों में पढ़ा था कि हमारे राम सांवला थे, लेकिन अब उनको काला कर दिया गया.


वहीं कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी से सदन में विवाद खड़ा हो गया और बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सदन में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगवान राम पर इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं. वहीं सदन में इस हंगामे के बीच बीजेपी विधायकों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने पर कांग्रेस विधायक बहस करते रहे.


सदन में बैठे बीजेपी नेता प्रेम चंद अग्रवाल ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि आप वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कांग्रेस विधायक से इस तरह की टिप्पणी न करने का अनुरोध किया. बता दें कि राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की 22 जनवरी को भव्य समारोह के दौरान प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. रामलला की इस मूर्ति को मैसूर के कलाकार अरुण योगीराज ने काले पत्थर से तराश कर बनाया है. रामलला की मूर्ति जिस पत्थर से बनाई गई है वह कर्नाटक से लाया गया विशेष काला ग्रेनाइट है.  


UP Politics: सपा और कांग्रेस नहीं इस दल के साथ फिट बैठती है रालोद की केमेस्ट्री? जब भी लड़े साथ तो बनाया रिकॉर्ड