Moradabad Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से टिकट कटने के बाद समाजवादी पार्टी के निर्वतमान सांसद डॉ एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है. सपा नेता ने साफ कहा कि पार्टी संकट से गुजर रही है. पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो सांप्रदायिक ताकतों के हाथों बिके हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग पार्टी को खत्म कर देंगे. 


सपा नेता एसटी हसन का मुरादाबाद सीट से टिकट कट गया है, सपा ने इस सीट से रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाया है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसटी हसन ने कहा, समाजवादी पार्टी संकट के दौर से गुजरी रही है. हो सकता है कि कुछ लोग सांप्रदायिक ताकतों के हाथ बिके हुए है. 


डॉ एसटी हसन ने कही ये बात
सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में चुनाव प्रचार पर एसटी हसन ने कहा कि मुरादाबाद में हम चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) को सब कुछ पता है. पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं दो पार्टी को ख़त्म कर देंगे. 


दरअसल मुरादाबाद सीट पर भी सपा अध्यक्ष ने आखिरी वक्त में उम्मीदवार बदल दिया था. अखिलेश यादव ने इस सीट से पहले सांसद एसटी हसन को ही टिकट दिया था. जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन भी भर दिया. लेकिन, फिर अचानक अखिलेश ने अपने फैसले के बदलते हुए रुचि वीरा को टिकट दे दिया. 


सपा अध्यक्ष के इस फैसले के पीछे आजम खान को बड़ी वजह बताया जा रहा है. रुचि वीरा सपा नेता आजम खान की करीबी मानी जाती है. पिछले दिनों जब अखिलेश यादव सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुँचे थे तो उन्होंने ये बात रखी थी, जिसके बाद अखिलेश को उनके आगे झुकना पड़ा और उन्होंने रुचि वीरा को टिकट दे दिया. 


वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के इस फैसले पर स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. उन्होंने खुलकर रुचि वीरा के विरोध में नारेबाजी तक की वहीं एसटी हसन भी उनके समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए नहीं उतर रहे हैं.  


Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के Portfolio पर RLD का निशाना, वीडियो जारी कर याद दिलाया पुराना बयान