Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में द्रौपदी का डांडा (Draupadi Ka Danda) चोटी के पास हुए हिमस्खलन (Avalanche) के बाद खोज और बचाव कार्य रविवार को छठे दिन भी जारी है. आज 10 और पर्वतारोहियों के शव उत्तरकाशी (Uttarkashi) लाए गए हैं. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) ने बताया कि अभी तक कुल 27 शव मिले हैं, जिनमें से 21 शव उत्तराकाशी लाए जा चुके हैं.


अभी भी लापता हैं दो पर्वतारोही


संस्थान ने कहा कि शुक्रवार को चार शव, शनिवार को सात और रविवार को 10 शव उत्तरकाशी लाए गए. इसने बताया कि उत्तरकाशी लाए गए सभी 21 शवों की पहचान कर ली गई है जबकि दो पर्वतारोही अब भी लापता हैं. संस्थान के मुताबिक, एनआईएम के 29 पर्वतारोही चढ़ाई के बाद लौटते समय चार अक्टूबर को 17 हजार फुट की ऊंचाई पर द्रौपदी का डांडा-द्वितीय चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इसने बताया कि घटनास्थल के पास खोज और बचाव अभियान अब भी चल रहा है.


Pilibhit: नाबालिग के साथ खेत में रेप, पीड़ित परिवार ने कहा- घर पर शौचालय होता तो बाहर नहीं जाती


NIM ने दी यह जानकारी


नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने रेस्क्यू बुलेटिन में बताया है कि राहत-बचाव के दौरान 4 अक्टूबर को चार शव बरामद किए गए थे जिनमें से दो प्रशिक्षक और दो ट्रेनी के थे. जबकि दो दिन बाद 6 अक्टूबर को 15, 7 अक्टूबर को सात और 8 अक्टूबर को एक शव मिला है. इससे हादसे में जिंदा लौटे संस्थान के प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया था कि चोटी के आरोहरण के दौरान अचानक हिमस्खलन हुआ. इस वक्त तक टीम के सदस्य चोटी से महज 100 से 150 मीटर की दूरी पर ही थे.


ये भी पढ़ें -


UP Rain: यूपी में बेमौसम बारिश कर रही फसलों को बर्बाद, किसानों को हुआ भारी नुकसान