UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में बीते 5 अक्टूबर को शौचालय के लिए खेत पर गई नाबालिग लड़की (Minor Girl) के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप (Rape) किया. उसने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी परिवार को दी. लड़की के पिता ने सेहरामऊ थाने में गांव के ही एक युवक बलमा के खिलाफ केस दर्ज कराया जिसे हिरासत में ले लिया गया है. वहीं अब पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उनके घर पर शौचालय होता तो बेटी को खेत पर नहीं जाना पड़ता.

पूरनपुर ब्लॉक के हीरपुर गांव की घटना

यह घटना पूरनपुर ब्लॉक के हीरपुर गांव में हुई है जहां पीड़ित दलित परिवार का कहना है कि घर पर शौचालय न होने के कारण बेटी खेत पर जाती थी. पीड़िता की मां ने कहा, 'हमारी बेटी शौचालय गई थी. तभी उसके साथ गलत काम हुआ. मेरी बेटी ने घर आकर पूरी बात बताई. हम उसको थाने ले गए. थाने से पीलीभीत ले गए, अगर हमारे घर में शौचालय होता तो वह घर के बाहर क्यों जाती है. अगर शौचालय हो तो हमारे घर की महिलाएं क्यों बहार जाएं. पूरे गांव में 10 शौचालय ही बने हैं.' पूरनपुर की सीओ ज्योति यादव  ने कहा कि सेहरामऊ उत्तरी के गांव हीरपुर में एक नाबालिक बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. 

Mulayam Singh Yadav Health Bulletin: मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

शौचालय बनाने के लिए प्रशासन से की जाएगी बात - सीओ

सीओ ज्योति यादव ने बताया कि परिवार का कहना है कि घर में शौचालय नहीं है इसलिए बेटी बाहर गई थी. अब गांव की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा कि महिलाएं बाहर शौच के लिए ना जाएं और प्रशासन से भी बात की जाएगी कि गांव में शौचालय की व्यवस्था की जाए. आशुतोष गुप्ता एसडीएम पूरनपुर ने बताया कि घर-घर शौचालय बनाना हमारी प्राथमिकता में है अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो इस संबंध में शौचालय ना होने की तो हम इसकी जांच कराएंगे.

ये भी पढ़ें -

Pauri Road Accident: शादी में शामिल होने दिल्ली जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, कार एक्सीडेंट में हुई 2 की मौत, 1 घायल