UP News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में  हार के बाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Samaj Party) के बीच टूट की खबरें आ रही थीं.  इस बीच एसबीएसपी के प्रमुख ओपी राजभर ने होली के दिन अमित शाह से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद खबरें और तेज हो गई कि राजभर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि इन खबरों पर ओपी राजभर खंड़न कर दिया है. 


राजभर ने बीजेपी में शामिल होने की खबर को बताया निराधार


दरअसल गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने की खबर पर SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, “ ये खबर निराधार है, न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला. हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में लग हुए हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने के लिए हम काम कर रहे हैं.”



ओपी राजभर ने सपा के साथ गठबंधन कर लड़ा था चुनाव


गौरतलब है कि ओपी राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ा था. हालांकि चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है.वहीं होली मिलन के दौरान राजभर ने तकरीबन एक घंटे तक केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में अमित शाह से मुलाकात की. इसी के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि राजभर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने इन खबरों का अब खंड़न कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन जारी, पुष्कर सिंह धामी रेस में आगे


Holi 2022 : तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर में निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,