Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) के नगर कोतवाली क्षेत्र में होली (Holi) पर जुमे की नमाज़ के दौरान धार्मिक स्थल के पास डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए. वहीं घरों की छत से पथराव करते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को तुरंत काबू में कर लिया और 3 लोगों को उपद्रव करने के आरोप में हिरासत में ले लिया.

डीजे की आवाज को लेकर हुआ झगड़ा

अमरोहा में होली के मौके पर धार्मिक स्थल के पास डीजे की आवाज को लेकर अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालातों को संभाल लिया. इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. बताया जा रहा है कि तेज आवाज में बज रहे गाने की आवाज कम करने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए. वहीं इस दौरान कुछ लोग छतों से पत्थर फेंक रहे थे.जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

UP News: कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर में गैंडों की जोड़ी को कुछ यूं किया प्यार, देखें तस्वीरें

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला का कहना है कि डीजे की तेज आवाज को लेकर दो समुदाय के लोगों में आपस में कहासुनी हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

गोरखपुर में सीएम योगी की जीत वाली होली, देखें तस्वीरें