UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. हालांकि राज्य के पूर्वांचल (Purvanchal) वाले इलाके में अब भी औसत से काफी कम बारिश हुई है. जिससे सुखे के हालात बने हुए हैं. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के 32 जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.


राज्य के जिन बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, जालौन, हमीरपुर, महौबा, झांसी और ललितपुर हैं. इन जिलों में से आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 


लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि जिले में आज उमस भरी गर्मी का कहर भी जारी रहेगा. जबकि बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में प्रदुषण का स्तर बहुत अच्छा है. गुरुवार की सुबह राजधानी का AQI 17 रिकार्ड किया गया है. 


वाराणसी
वाराणसी में गुरुवार को बारिश की संभावना काफी कम है. लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल रहने की बात कही गई है. इसके अलावा वाराणसी में प्रदुषण का स्तर भी बहुत अच्छा है. यहां गुरुवार की सुबह AQI 17 रिकार्ड किया गया है.


गोरखपुर
गोरखपुर में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई गई है. यहां बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं जिले में बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं जिले में प्रदुषण का स्तर अच्छा बना हुआ है. यहां गुरुवार की सुबह AQI 27 रिकार्ड किया गया.


ये भी पढ़ें-


UP: हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देगी यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान


Abbas Ansari News: 10 अगस्त तक अब्बास अंसारी को पकड़कर लखनऊ कोर्ट में लाने का आदेश, जमानत पर गुरुवार को होगा फैसला