UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से कई जिलों में भारी बारिश हुई है. हालांकि अब भी राज्य के पूर्वांचल (Purvanchal) वाले हिस्से में इस साल औसत से काफी कम बारिश हुई है. वहीं सोमवार को भी मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 32 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बारिश की संभावना के बीच इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं हमीरपुर (Hamirpur), महोबा (Mahoba), झांसी (Jhansi) और ललीतपुर (Lalitpur) में भारी बारिश की बात कही गई है. यहां बारिश के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.


मौसम विभाग की माने तो सोमवार को राज्य के 32 जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कैशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, कानपुर देहात, कानपुर शहर, हथरस, कासगंज, इटावा, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सोनभद्र, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर शामिल हैं. इन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही वज्रपात को भी लेकर अलर्ट रहने को कहा है. 


लखनऊ
लखनऊ में शनिवार को अच्छी बारिश हुई थी. हालांकि जिले में सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है. वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. यहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राजधानी में प्रदुषण के स्तर में भी हल्का खराब हुआ है. सोमवार की सुबह यहां का AQI 26 दर्ज किया गया है. 


वाराणसी
वाराणसी में सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा जिले में बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक रहने की संभावना है. जिले में प्रदुषण का स्तर भी बहुत अच्छा की श्रेणी में है. सोमवार की सुबह यहां का AQI 13 दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: क्या डिप्टी सीएम का पद छोड़ने जा रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य? जानिए- क्यों हो रही है ऐसी चर्चा


Shrikant Tyagi मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान-'आरोपी व्यक्ति होता है, परिवार नहीं'