उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस-191 का शार्प शूटर, 50 हजार का इनामी जनपद का टाप-10 अपराधी अनुज कन्नौजिया आईआर-09 गैंग के लीडर द्वारा पोखरी की जमीन में अवैध रूप से बनाये गये मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया.


जहां पर माफिया मुख्तार अंसारी के इशारे पर काम करने वाले अनुज कनौजिया के ठिकाने पर बाबा का बुलडोजर चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है. जमीन पर आलीशान मकान बनाकर अनुज कनौजिया के लोगों ने कब्जा कर रखा है.


गांव सभा के गाटा संख्या 223 रक्बा 154 हेक्टेयर में स्थित वादी विनोद कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया द्वारा पोखरी की भूमि पर अवैध रूप से मकान बना हुआ था जिसके संबंध में मुहम्मदाबाद गोहाना तहसीलदार के अदालत में बेदखली की कार्यवाही करने हेतु मुकदमा चल रहा था जिसमें 18 जुलाई को मुकदमे में सुनवाई करते हुए कार्यवाही का आदेश दिया गया है.


वहीं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी के इशारे पर काम करने वाले शार्प शूटर अनुज कनौजिया के आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया गया है जहां पर माफिया मुख्तार अंसारी के लिए काम कर रहा था. अनुज कनौजिया और उसके समराज को बाबा के बुलडोजर से उसे ध्वस्त कर दिया गया है.


अनुज कनौजिया के लोग गांव सभा के सरकारी जमीन पर पोखरी की जमीन पर अवैध रूप से आलीशान मकान बनाया था जिस पर न्यायालय के कोर्ट के आदेश पर भारी फोर्स बल के साथ ध्वस्तीकरण का काम किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: 'जनता को क्यों नहीं बताते वह शराब मंत्री भी हैं', केशव प्रसाद मौर्य का मनीष सिसोदिया पर बड़ा हमला


Shrikant Tyagi मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान-'आरोपी व्यक्ति होता है, परिवार नहीं'