UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन का सख्त एक्शन जारी है. प्रशासन द्वारा अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


क्या हुई कार्रवाई
यूपी में 10 जून को हुए विरोध प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई के बार में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, "रविवार की सुबह 8 बजे तक 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर (Saharanpur) से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 FIR दर्ज हुई है."



Uttar Pradesh के हर ग्राम पंचायत में बनेगा अंत्येष्टि स्थल, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ऐलान


इस विरोध प्रदर्शन को लेकर अलीगढ़ में 6 और जालौन में 2 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं फिरोजाबाद, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा सहारनपुर और प्रयागराज में 3-3 एफआईआर दर्ज की गई है. 


यहां हुआ था बवाल
बता दें कि यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में 10 जून को प्रदर्शन के दौरान हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं. जबकि राज्य के फिरोजाबाद (Firozabad), अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar), मुरादाबाद (Moradabad), हाथरस (Hathras), अलीगढ़ (Aligarh), लखीमपुर खीरी और जालौन (Jalaun) कई जिलों में भारी विरोध प्रदर्शन और बवाल हुआ है. इससे पहले भी 3 जून को कानपुर में हिंसा (Kanpur Violence) हुई थी. 


ये भी पढ़ें-


China सीमा पर तैनात Dehradun निवासी सेना का जवान 13 दिन से लापता, पत्नी ने बताई ये बात