Dehradun News: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत-चीन सीमा (India China Border) पर तैनात देहरादून निवासी सेना का एक जवान पिछले 13 दिन से लापता है, जिसके चलते यहां उसके परिवार के सदस्य काफी परेशान हैं.  प्रकाश सिंह राणा (Prakash Singh Rana) के 29 मई को लापता होने की सूचना मिली थी.  सेना के अधिकारियों ने राणा की पत्नी को इस बारे में टेलीफोन पर सूचित किया था. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ के निवासी राणा 7वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान हैं जो अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर ठकला चौकी पर तैनात थे.  राणा पिछले 13 दिन से लापता हैं, जिससे उनकी पत्नी ममता और दो बच्चों अनुज (10) व अनामिका (7) सहित पूरा परिवार काफी चिंतित है. 


सहसपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शुक्रवार को यहां सैनिक कॉलोनी में स्थित राणा के घर जाकर परिवार से मुलाकात की.  पुंडीर ने कहा, 'मैंने इस बारे में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से बात की है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि कुछ किया जाएगा. ' विधायक ने कहा कि उन्होंने लापता जवान के बारे में जानकारी केंद्रीय मंत्री को भेज दी है. 


प्रकाश सिंह राणा की पत्नी ने कहा- बच्चों के सवालों का जवाब नहीं
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार प्रकाश सिंह राणा की पत्नी ममता राणा ने कहा कि हमने आखिरी बार 27 मई को बात की थी. 28 मई को उनका मैसेज आया कि वह ठीक हैं. अगले दिन उनकी बटालियन के सूबेदार मेजर ने फोन किया कि प्रकाश सिंह राणा समेत 2 जवान अरुणाचल प्रदेश स्थित अपने पोस्ट से लापता हैं. 


रिपोर्ट के अनुसार ममता ने कहा कि 29 मई के बाद से अब तक सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बात की लेकिन अभी तक उनके पति की कोई जानकारी नहीं मिली है. मेरे दोनों बच्चे लगातार अपने पिता के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन उनके सवालों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है. 


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand News: रणजी मैच में मुंबई से शिकस्त मिलने के बाद खिलाड़ियों के चयन पर उठे सवाल, खेल मंत्री ने कही ये बात


Roorkee News: रुड़की में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल, 7 चौराहों पर सालों से बंद पड़ी लाइट्स, कोई ठीक करने वाला नहीं