BSP MP Atul Rai: उत्तर प्रदेश की घोसी (Ghosi) लोकसभा सीट से बसपा (BSP) सांसद अतुल राय (Atul Rai) को लेकर वाराणसी (Varanasi) से बड़ी खबर सामने आई है. रेप के आरोप में जेल में बद सांसद अतुल राय को बरी कर दिया है. सांसद को वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने बरी किया है. रेप के आरोप से बरी किए जाने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही वे जेल से बाहर आ सकते हैं.
बसपा सांसद अतुल राय के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें रेप के आरोप से बरी कर दिया है. इसके बाद अब जल्द ही सांसद प्रयागराज के नैनी जेल से बाहर आ सकते हैं. अतुल राय को बरी किए जाने की पुष्टि उनके वकील अनुज यादव और वादी के वकील एडीजीसी ज्योति शंकर ने की.
2019 में लगा था आरोपअतुल राय पर रेप के आरोप में 2019 में केस दर्ज किया गया था. तब यह मुकदमा एक मई 2019 को बलिया जिले की रहने वाली और वाराणसी के यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने लंका थाने में दर्ज कराया था. इस मामले में वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट के जज सियाराम चौरसिया ने फैसला सुनाया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पीड़िता के बयान को विश्वसनीय नहीं माना है.
न्याय न मिलने और बेवजह प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए बीते साल अगस्त महीने में रेप पीड़िता और उसके गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगा कर जान दे दी थी. इस मामले में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर पर सांसद से मिली भगत का आरोप लगा था. वहीं वाराणसी एसपी सिटी रहे विकास चंद्र त्रिपाठी को भी निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-