UP News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के काफिले पर हमले के मामले में 13 साल जेल में बंद रहे माफिया बृजेश सिंह (Brijesh Singh) अब बाहर आ चुके हैं. उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से जमानत मिली है. उनके बाहर आने के बाद अब इस पर यूपी में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. पहले ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का इसपर बयान आया, अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की भी प्रतिक्रिया आ गई है.


बृजेश सिंह के बाहर आने पर अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे याद आ रहा है कि वाराणसी के लोग बताते थे, सरकार के लोग उनके साथ वाराणसी जेल में तीन-तीन घंटे बैठते थे. उनका बाहर आना तो स्वाभाविक है. ये कोर्ट का फैसला है और कोर्ट का फैसला तो सबको मानना ही पड़ेगा."



राजभर के बेटे ने दिया ये बयान
इससे पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने कहा, "बृजेश सिंह से भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के अच्छे रिश्ते हैं. मुझे याद है कि उनके पिता चुलबुल सिंह जब चुनाव लड़ रहे थे तो वे मेरी माता के वोट से ही जिला पंचायत अध्यक्ष भी बने थे. हमारा उनके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है. राजनीति में सब कोई दोस्त हैं, कोई किसी का दुश्मन नहीं है. यहां सबकुछ जायज है."


उन्होंने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर कहा, "अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है. हालांकि वो मेरे विधायक हैं. हमारा नैतिक कर्तव्य है अपने विधायक की सुरक्षा और रक्षा करना. हम सरकार से निवेदन करेंगे कि हमारे विधायक को ज्यादा प्रताड़ित नहीं किया जाए. न्याय किसी व्यक्ति विशेष के साथ हुआ है तो हमारे साथ भी होना चाहिए."


बता दें गुरुवार की देर रात बृजेश सिंह को वाराणसी जेल से रिहा किया गया था. वे 2009 से उसरी चट्‌टी हत्याकांड के मामले में जेल में बद थे. जहां मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला किया गया था.


ये भी पढ़ें-