Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में मतदाता पुनरीक्षण के तहत आपत्ति मिलने पर अमरोहा के पूर्व मंत्री सदर विधायक महबूब अली (Mehboob Ali) के परिवार के खिलाफ तीन जगह अलग-अलग वोटर लिस्ट में नाम होने की शिकायत मिली थी. इस मामले की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई. जांच के बाद दो स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम हटा दिया गया और आपत्ति को निस्तारित किया गया. दरअसल, अमरोहा विधानसभा सीट से लगातार पांच बार से सपा विधायक महबूब अली के परिवार वाले तीन जगह से मतदाता है. महबूब अली की पत्नी, उनके दो बेटे और पुत्रवधू के नाम तीन वार्डों की वोटर लिस्ट में है. शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए. 


इन वार्डों में था नाम
एसडीएम ने अमरोहा नगर समेत दो स्थानों से उनके नाम काट दिए हैं. अब उनका परिवार सिर्फ गांव में ही मतदान कर पाएगा. विधायक पुत्र पूर्व एमएलसी परवेज अली के सपा से अमरोहा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की संभावना थी. हालांकि, अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सदर सीट से विधायक महबूब अली की पत्नी सकीना, बेटे परवेज अली व शाहनवाज और पुत्रवधू नीलोफर के नाम अमरोहा नगर पालिका के वार्ड-2 रामपुर घना, वार्ड-9 दानिशमंदान व ग्राम पंचायत-86 शकरपुर समसपुर की मतदाता सूची में शामिल थे. यह कार्रवाई नगर की एक महिला की शिकायत पर की गई.


दो जगह स हटाया गया नाम
महबूब अली मूल रूप से गांव शकरपुर समसपुर के रहने वाले हैं. मौजूदा समय में वह पत्नी और बेटों के साथ अमरोहा नगर में रह रहे हैं. अमरोहा के ही शाहनवाज ने डीएम को इसकी शिकायत की थी. एसडीएम सदर अनिल कुमार श्रीवास्तव की जांच में आरोप सही पाए जाने पर अमरोहा नगर पालिका के वार्ड दो व नौ की मतदाता सूची से चारों का नाम हटा दिया गया. वहीं अमरोहा के जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी का कहना है कि विधायक महबूब अली के स्वजन के नाम तीन अलग-अलग स्थान की मतदाता सूची में दर्ज होने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच कराई गई आरोप सही मिलने पर दो जगह की मतदाता सूची से उनके नाम हटाते हुए आपत्ति निस्तारित कर दी गई है.



Gorakhpur News: शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंची महिलाएं, गहनों से भरा बैग लेकर हुईं फरार, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें