Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक मैरिज हॉल में हो रहे शादी समारोह से दो महिलाओं ने जेवर के बैग पर हाथ साफ कर दिया. ये पूरी घटना हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये महिलाएं कार से शादी समारोह में आईं थी. पुलिस इन महिला चोरों का सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है. भरी शादी में हुई इस घटना से लोग हैरान है. पुलिस गाड़ी को भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने जिस बैग पर हाथ साफ किया उसमें 10 लाख रुपये के जेवर थे.

  


शादी समारोह से चुराया जेवर से भरा बैग


चोरी की ये सनसनीखेज वारदात गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के धम्माल मोहल्ले की है. जहां रहने वाले अब्दुल वहाब खान के छोटे बेटे नुमान खान की मंगलवार को शादी थी. नुमान की बारात उनके घर से निकलकर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुमेर सागर के शिप्रा लॉन पहुंची. बारात के पहुंचने के बाद सभी लोग निकाह की रस्मों में व्यस्त हो गए. इस दौरान दूल्हे वाले दुल्हन के लिए ज्वैलरी लाए थे. घर की महिलाओं ने ज्वैलरी से भरा बैग मैरिज हॉल के एक कमरे में अन्य सामानों के साथ रख दिया और मेहमानों की खातिरदारी में लग गईं. इस बीच रात करीब 11 बजकर 33 मिनट पर दो महिलाएं हाल में घुसी और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गई.


सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें
ये महिलाएं रात 11 बजे के करीब मैरिज हॉल में दाखिल होते हुए सीसीटीवी में ट्रेस हुई हैं. बताया जा रहा है कि महिलाएं तीन से चार की संख्या में रही हैं. उनके गैंग में दो पुरुष भी शामिल हैं. CCTV में महिलाओं के आने और जाने फुटेज भी कैद हो गई. ये गैंग बकायदा कार से आया था. चोरों के वापस जाते वक्त मैरिज हाउस से ही एक कार भी बाहर निकली, जिसमें सभी बैठकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस चोरी करने वाले गैंग की तलाश कर रही है.


जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शिप्रा लॉन में मंगलवार की रात शादी समारोह का आयोजन रहा है. पुलिस को सूचना मिली की शादी समारोह में दो महिलाएं जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गई हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं ने जेवर से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया. तहरीर के मुताबिक उसमें तीन हार, तीन सेट चूड़ी, सोने की अंगूठी समेत करीब 10 लाख रुपये की ज्वैलरी थी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस महिलाओं की तलाश में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- UP By-Election:साढ़े चार दशक में पहली बार, रामपुर के चुनाव में आजम खान परिवार से नहीं कोई कैंडिडेट