Haldwani News: उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग  के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब (Mazhar Naeem Nawab) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आयोग के मंत्री अपने घर के बाहर स्कूटी और बाइक को धक्का मारकर गिराते हुए कुछ लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे हैं. वीडियो में कई तरह की अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया गया है.  यह वीडियो 4 नवंबर का बताया जा रहा है, जहां मजहर नईम नवाब अपने घर के बाहर कुछ लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए एक स्कूटी और बाइक को धक्का मारकर गिरा रहे हैं.


क्या है पूरा मामला?
वहीं इस पूरे मामले में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने सफाई देते हुए कहा है कि वीडियो 4 नवंबर का है, जहां अपने घर के बाहर उनके कार का चालक ने कार को पार्किंग में खड़े करने जा रहा था, इस दौरान सड़क पर स्कूटी और बाइक  खड़ी थी, जहां स्कूटी बाइक को हटाने के लिए उनके कार चालक से लोगों का विवाद हो गया. कुछ लोगों ने उनके चालक से गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी गई जिसकी शिकायत उनके ड्राइवर द्वारा उनको की गई.


वीडियो वायरल होने पर ये बोले मंत्री
इसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो कुछ अन्य लोग भी उनसे उलझने लगे. मजहर नईम नवाब ने इस वीडियो का खंडन करते हुए कहा है कि वीडियो पूरी तरह से एडिट किया हुआ है. जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया है, उनके खिलाफ हल्द्वानी थाने में मुकदमा दर्ज कराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो एडिटिंग कर कुछ कांग्रेसी उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.


यह भी पढ़ें:-


Greater Noida: सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, मालिक पर लगाया गया 10 हजार का जुर्माना