PM Modi in Kanpur: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दौरे के तहत आज कानपुर पहुंचे हैं. वे यहां दोपहर डेढ़ बजे मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी IIT-कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को मंच से संबोधित किया.


पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कि, आपने जब IIT कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं, तब और अब में, आप अपने में बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे. यहां आने से पहले एक अनजाना डर  होगा, एक अनजाने सवाल होंगे. उन्होंने कहा कि अब जब आप यहां ये निकल रहे हैं तो अनजाना डर नहीं है, अब पूरी दुनिया को एक्सप्लोर करने का हौसला है. अब सवाल भी  नहीं है, पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना है.


कानपुर शहर विविधताओं के भरा है- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने आगे कहा कि कानपुर भारत के उन कुछ चुनिंदा शहरों में से है, जो विविधताओं से भरा हुआ है. सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक, नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक, जब हम इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की, उस गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1930 के उस दौर में जो 20-25 साल के नौजवान थे, 1947 तक उनकी यात्रा और 1947 में आजादी की सिद्धि, उनके जीवन का गोल्डन फेज थी. आज आप भी एक तरह से उस जैसे ही Golden Era में कदम रख रहे हैं. जैसे ये राष्ट्र के जीवन का अमृतकाल है, वैसे ही ये आपके जीवन का भी अमृतकाल है.


पीएम मोदी ने कहा कानपुर के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है. आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है. वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं.


 





पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि आज सोच कुछ कर गुजरने की है


मोदी ने कहा कि जब देश की आजादी को 25 साल हुए, तब तक हमें भी अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए बहुत कुछ कर लेना चाहिए था. तब से लेकर अब तक बहुत देर हो चुकी है, देश बहुत समय गंवा चुका है. बीच में 2 पीढ़ियां चली गईं इसलिए हमें 2 पल भी नहीं गंवाना है. जो सोच और एटीट्यूड आज आपका है, वही एटीट्यूड आज देश का भी है. पहले अगर सोच काम चलाने की होती थी, तो आज सोच कुछ कर गुजरने की, काम करके नतीजे लाने की है. पहले अगर समस्याओं से पीछा छुड़ाने की कोशिश होती थी, तो आज समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिए जाते हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, जानिए यहां


Chandigarh Mayor Election: नतीजों के बाद बड़ा सवाल- कौन बनेगा चंडीगढ़ का मेयर ? AAP को सता रहा है सेंधमारी का डर