Convocation Chief Guest PM Modi: आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, IIT कानपुर ने सभी उपस्थित लोगों के लिए बायो-बबल बनाया, समारोह के एक दिन पहले हुआ आरटी-पीसीआर परीक्षण और दीक्षांत समारोह के दिन में रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा. विभिन्न स्वास्थ्य जांच पर प्राथमिकताभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के लिए मंगलवार का दिन बहुत खास होने जा रहा है क्योंकि 28 दिसंबर को पीएम मोदी आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे. हाइब्रिड मोड में आयोजित होने वाले 54वें दीक्षांत समारोह से पहले विभिन्न स्वास्थ्य जांच कर उपस्थित लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि होंगे.

बायो-बबल में होगा पहला दीक्षांत समारोहआईआईटी कानपुर एक साल बाद शारीरिक रूप से दीक्षांत समारोह की मेजबानी करने जा रहा है क्योंकि पिछले साल यह वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया था. भारत में कोरोना वायरस महामारी को कम करने के अपने अथक प्रयासों को जारी रखते हुए, आई आई टी (IIT) कानपुर ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों, गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों की सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. संस्थान ने दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले सभी उपस्थित लोगों के आरटी-पीसीआर परीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल के लिए गेट खोलने से पहले दीक्षांत समारोह के दिन एक बार फिर से रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) भी किया जाएगा. यह भारत में पहली बार होगा जहां बायो-बबल के अंदर दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी के आगमन का स्वागत किया है.

 

कोविड के कारण विशेष एहतियातआईआईटी कानपुर के उप निदेशक प्रो. एस गणेश की मानें तो बड़ी खुशी के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी जुड़ी होती है. सम्मानित आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 54वें दीक्षांत समारोह को हाइब्रिड मोड में मनाया जायेगा. इसलिए कोविड-19 महामारी के लगातार बदलते परिदृश्य को देखते हुए परिसर के अंदर अतिरिक्त एहतियात बरता जायेगा. शारीरिक रूप से कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए पहले परीक्षण किए गए हैं. यह सभी उपस्थित लोगों के लिए अत्यंत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है ताकि इस अवसर की खुशी में बाधा न आए.

क्या है बायो-बबलबायो-बबल एक अवधारणा है जिसे हाल ही में खेल के क्षेत्र में विकसित किया गया है. विशेष रूप से क्रिकेट में, जहां एक जैव-सुरक्षित वातावरण बनाया जाता है ताकि नोवल कोरोना वायरस से संदूषण के जोखिम को कम किया जा सके. यद्यपि यह अवधारणा अब कई क्षेत्रों में फैल गई है. यह संभवत: पहली बार है कि किसी उच्च शिक्षण संस्थान ने अपने दीक्षांत समारोह के लिए इस तरह के उपायों को अपनाया है. यह सभी के लिए समग्र कल्याण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आई आई टी (IIT) कानपुर के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इस अवसर पर कुल 1723 छात्र-छात्राएं डिग्रियां प्राप्त करेंगे और 80 पुरस्कार व मेडल प्रदान किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह के दूसरे सत्र में 21 छात्रों को उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, तीन प्रतिष्ठित व्यक्तियों, प्रो. रोहिणी एम. गोडबोले, सेनापति 'क्रिस' गोपालकृष्णन, और पं. अजय चक्रवर्ती को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें-

Mussoorie: मसूरी में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल की हुई शुरुआत, लोकल व्यंजकों और कार्यक्रमों का मजा ले रहे पर्यटक

PM Modi Kanpur Visit Today: आज पूरा होगा कानपुर मेट्रो ट्रेन का सपना, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, इन दो स्टेशनों के बीच करेंगे सफर