Uttarakhand Assembly Election 2022: चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिलने के बाद उत्तराखण्ड के आप नेताओं में खूशी की लहर है. सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आप कार्यकताओं ने जीत की खूशी मनाई. चंडीगढ़ नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मेयर समेत कई पार्षद सीटें जीती हैं. जिसके बाद आप को लगता है कि उत्तराखंड में भी इस जीत का असर देखने को मिलेगा.



मुद्दों पर आधारित राजनीति
चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में जीत पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया खूशी जाहिर की. उन्होंने ने कहा कि दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से देश भर में मुद्दों की राजनीति शुरू की है, उसका नतीजा है कि चंडीगढ़ नगर निकाय चुनाव में आप सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ रही है. जिस तरह से चंडीगढ़ नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है, उसी तरह उत्तराखंड में भी आप सरकार बनाने के लिए बढ़ेगी. वहीं प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने चंडीगढ़ में हुई जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस जीत का बड़ा असर देखने को मिलेगा.

आप रही सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 35 सीटों में 14 सीटों पर जीत दर्ज की है. आप पार्टी ने इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों को पिछे छोड़ दिया है. इस चुनाव में जहां बीजेपी को 12 सीट मिली है वहीं कांग्रेस को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा है. ऐसे में अब आप पार्टी के लिए उत्तराखंड चुनाव में भी जीत की उम्मीद जिंदा हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Night Curfew: दिल्ली में कल नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, एक्शन में नजर आई दिल्ली पुलिस


Uttarakhand Election 2022: नानकमत्ता सीट पर कांग्रेस टिकट के दो दावेदार, जानें हरीश रावत ने गुटबाजी क्या कहा