Noida News: नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक टावर की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी बीते कुछ महीनों के दौरान नोएडा में लिफ्ट गिरने से कई बड़े हादसे हो चुके हैं. 


मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. मामला सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली 126 के इलाके के अंतर्गत स्थित सेक्टर-125 के रिवर साइट टावर की लिफ्ट शुक्रवार को टूटकर गिर गई. 


UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शवदाह गृहों की दुर्दशा पर जताई चिंता, यूपी सरकार को ठोस कदम उठाने का दिया निर्देश


इस वजह से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि इस टावर में काफी ऑफिस और संस्थान है. शाम के समय लोग डयूटी से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे की चपेट में आकर 9 लोग घायल हो गए. जिनकी पहचान पीयूष (22), अभिषेक (23), गाजियाबाद निवासी अभिषेक गुप्ता, ग्रेटर नोएडा निवासी सौरभ कटियार (28), दिल्ली निवासी रजत शर्मा (29), शुभम भारद्वाज (22), सागर (25), अभिजीत (23) और नोएडा निवासी यशु शर्मा के रूप में हुई है.


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. बात दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार लिफ्ट टूटने की घटनाएं हो रही है. इनमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.


इससे पहले ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसाइटी में गिफ्ट हादसा हुआ था. तब अचानक निमार्णाधीन बिल्डिंग की गिफ्ट गिर गई थी, जिससे हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के दौरान गिफ्ट में 9 लोग थे. हादसे में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. तब प्रशासन ने लापरवाही को लेकर कंस्ट्रक्शन करने वालों पर कार्रवाई की थी.