Shamli Bus Accident: शामली में ड्राइवर को दौरा पड़ने से बस बेकाबू होकर एक मकान में घुस गई. हादसे में करीब 25 से 30 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. दुर्घटना के बाद लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस ने क्रेन की मदद से रास्ता साफ करवाया. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलोन का है. जहां आज लोनी से सहारनपुर जाने वाली बड़ोत डिपो की एक रोडवेज बस के चालक सुशील की तबीयत अचानक खराब हो गई. चालक की तबियत बिगड़ने से बस बेकाबू होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर एक मकान में जा घुसी. घटना के समय बस में यात्रा कर रही सवारी के करीब 25 से 30 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.


ड्राइवर को दौरा पड़ने से बस दुर्घटनाग्रस्त


कुछ लोगों को पुलिस सरकारी हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गई. पीड़ित यात्री रिश्तेदारी में जा रहे थे. उधर इस मामले में कंडक्टर का कहना है कि हम लोग लोनी डिपो से बस लेकर सहारनपुर जा रहे थे. बस में करीब 60 के करीब यात्री सवार थे. रास्ते में चालक को अचानक दौरा पड़ने के कारण पहले गाड़ी पेड़ से टकराई और फिर मकान में जा घुसी. घटना में करीब एक से डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 


सरकारी हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर दीपक का कहना है कि पुलिस के माध्यम से बस की घटना में घायल हुए कुछ लोगों को यहां लाया गया था. उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया गया है. कुछ को एक सर्वे के लिए भेज दिया गया है. कुल मिलाकर 7 से 10 लोग मेरे पास यहां पर आए थे. 


रिलायंस HN अस्पताल और धीरूभाई अंबानी स्कूल को मिली सर्वे में टॉप रेटिंग, नीता अंबानी ने कही ये बात


विनोद तावड़े बने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव, भारती घोष और शहजाद पूनावाला बने राष्ट्रीय प्रवक्ता