UP News: उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में बुखार के चलते लोगों की लगातार हो रही मौतों से हड़कंप मच गया है. बरेली जिले में भी अब तक मलेरिया के 1415 मरीज मिल चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. हालात न बिगड़े उसको लेकर बरेली के डीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मलेरिया, डेंगू, वायरल और कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. डीएम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग, सीएमओ बलवीर सिंह, एसडीएम सदर विशु राजा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार और सदर तहसील के तहसीलदार मौजूद थें. 
 


डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि, "बरेली में अब तक मलेरिया के 1415 केस सामने आए है जो पिछले सालों के मुकाबले में काफी कम है. कोविड कंट्रोल रूम को भी बुखार के मरीजो के लिए तैयार कर दिया गया है. अगर कोई भी बुखार, डेंगू, मलेरिया या फिर कोरोना का मरीज कंट्रोल रूम में फोन करता है तो उसकी जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग पूरी सहायता करेगा"

 

न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए

 

डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि, "इस बीमारी से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है जो ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था पर ध्यान देंगे और अगर कोई मरीज मिलता है तो उसका सही उपचार करवाएंगे. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को दी गई है कि वो शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें."


 



साथ ही उन्होंने बताया कि, "हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीवर डेस्क बनाई गई है जहां पर बुखार के मरीजो की सहायता की जाएगी. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो उससे निपटने के लिए जिले में अब तक 5 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके है. अस्पतालों में चाइल्ड वार्ड और पीकू वार्ड तैयार किये गए है." 

 


बरेली में स्थिति नियंत्रण में- सीएमओ डॉ बलवीर सिंह

 

वही सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने बताया कि अभी तक बरेली में स्थिति नियंत्रण में है यहां डेंगू का अभी तक एक भी मरीज नही मिला है. इसके अलावा अस्पतालों में डेंगू वार्ड, मलेरिया वार्ड तैयार कराए गए है.

 

बता दें कि, जिले में लगातार बुखार के मरीज बढ़ते ही जा रहे है. जिला अस्पताल में हालात ये है कि वहां पैर रखने भर की जगह नही है. जिला अस्पताल में कल भी बड़ी संख्या में बुखार के मरीज पहुंचे थें. अस्पताल में पर्चा बनवाने, दवा लेने और डॉक्टर को दिखाने के लिए लोगो को घंटों इंतजार पड़ रहा है.

 

यह भी पढ़ें