मुजफ्फरनगर:  धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग में फंसे मौलाना कलीम सिद्द्की की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब यूपी के मुज़फ्फरनगर में मौलाना कलीम सिद्द्की सहित 7 लोगो के खिलाफ चरथावल पुलिस स्टेशन में एक युवक द्वारा 4 लाख रूपये और मुस्लिम युवती से निकाह कराने का लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराने की शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मौलाना कलीम और अन्य 7 लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए है. 



युवक का आरोप चार लाख रुपये और मुस्लिम युवकी से शादी का दिया था लालच


बता दें कि मुज़फ्फरनगर में थाना चरथावल निवासी 25 वर्षीय अमित प्रजापति ने स्थानीय पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात 2014 में एक फर्नीचर शोरूम में हाजी कलीम से हुई थी. युवक का आरोप है कि हाजी कलीम ने उसे चार लाख रुपये और पसंद की मुस्लिम युवती से शादी कराने का लालच दिया था. मई 2014 में फुलत मदरसे में ले जाकर कलमा पढ़वाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और उसका नाम अमित से अब्दुल्ला रख दिया. इसके बाद उसे जमात में महाराष्ट्र ले जाया गया जहां उसे नमाज व कलमा पढ़ना सिखाया गया. यहां 40 दिन रखने के बाद उसे अन्य धर्मों के युवक-युवतियों को मुस्लिम धर्म में शामिल कराने के लिए कहा गया. इसके बाद उसे चार लाख रुपये दिए गए, जिनसे उसने चरथावल में एक प्लाट खरीद लिया.


पीड़ित का आरोप है कि उसे जान से मारन की भी धमकी दी गई


युवक का ये आरोप है कि 25 अक्तूबर को हाजी सलीम, दिलशाद, जाहिद मुल्ला, नौशाद छोटा, यामीन और इसरार प्रधान उसके घर एक टिफिन में गोमांस लेकर आए और उसे खाने के लिए कहा. इनकार करने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई और फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए. वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धर्मांतरण कानून के तहत सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


मौलाना कलीम सिद्दीकी को ATS कर चुकी है गिरफ्तार


गौरतलब है कि फुलत मदरसे के मौलाना कलीम सिद्दीकी को संगठित तरीके से धर्मांतरण अभियान चलाने के आरोप में लखनऊ एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. अमित प्रजापति का कहना है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत अन्य आरोपियों ने एक साल पूर्व उससे एक वीडियो बनवाकर अन्य धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिलवाए थे. बाद में उक्त वीडियो को एक यूट्यूब चैनल अलकलम पर वायरल कर दिया गया था जो अब भी इस चैनल पर मौजूद है. धर्मांतरण की खबर वायरल होने के बाद हिन्दू जागरण मंच के लोगो द्वारा कुछ माह पहले अमित का सम्भलहेड़ा शिव मंदिर में पूजा पाठ कर शुद्धिकरण कर हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई थी.




पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्दकी सहित 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस


 बुधवार शाम हिन्दू जागरण मंच द्वारा अमित को पुलिस थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराइ गई थी.  लेकिन पुलिस द्वारा आनाकानी करने के बाद जब हिन्दू जागरण मंच ने पुलिस थाने में धरना प्रदर्शन करने की चैतावनी दी तब जाकर पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्द्की सहित 7 लोगो के ख़िलाफ़ 303 /21 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन अधिनियम 2021 के तहत धारा 147,323 ,504 ,506 ,507 ,420 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: चुनावी चक्रव्यूह तैयार करने आज वाराणसी पहुंचेंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र


UP: केंद्रीय रक्षा मंत्री Rajnath Singh आज से लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर, यहां जानें उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम