प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर को किया जाएगा. इस मौके को खास बनाने के लिए एक्सप्रेस-वे रनवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एयर शो के जरिए भारतीय सैन्य कौशल का प्रदर्शन भी करेंगे. इसके लिए एक-दो नहीं बल्कि 30 फाइटर जेट्स को पूर्वांचल एक्सप्रेस पर उतारने की तैयारी की जा रही है और इसका अभ्यास आज से शुरू कर दिया जाएगा. यानी आज से अगले चार दिन तक भारतीय वायुसेना के परवाज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग और टेकऑफ करेंगे. ऐसे में पूर्वांचलियों को आज से लड़ाकू विमानों की खूब गर्जना सुनाई देगी.


लैंडिंग स्ट्रिप का जायजा लेने के लिए आज दोपहर सुल्तानपुर पहुंचेंगे CM योगी


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ खुद एक्सप्रेस वे पर तैयार किए गए लैंडिंग स्ट्रिप का जायजा लेने के लिए आज दोपहर सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को पीएम मोदी खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विमान से एक्सप्रेंस वे पर लैंड करेंगे. इसके बाद यहां एक शानदार एयरशो होगा जिसके जरिए भारत दुनिया के सामने अपनी रक्षा तैयारियों की झलक पेश करेंगा. बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे,  यूपी का दूसरा ऐसा एक्सप्रेस वे है जिसे लड़ाकू विमानों के उतरने के योग्य बनाया गया है. इससे पहले आगरा एक्सप्रेस वे पर भी जेट्स ने उतरकर और उड़ान भरकर अपने कौशल का परिचय दिया है.


6 लेन के एक्सप्रेस वे पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पीएम मोदी और योगी सरकार के सबसे महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक हैं. लखनऊ के चांद सराय गांव से गाजीपुर के हैदरिया गांव तक बनाए गए इस एक्सप्रेस वे पर 22,494 करोड़ की लागत आई है. 6 लेन के इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी. इसके जरिए महज चार घंटे में लखनऊ से बाराबंकी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर पहुंचा जा सकेगा.


बहरहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन यूपी चुनाव से ठीक पहले हो रहा है, लाजमी है बीजेपी इसके जरिए ना सिर्फ पूर्वांचल वोटरों को साधेगी बल्कि विकास पुरुष के तौर पर मोदी और योगी की छवि को भी और मजबूत करने की कोशिश करेगी.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: चुनावी चक्रव्यूह तैयार करने आज वाराणसी पहुंचेंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र


UP: केंद्रीय रक्षा मंत्री Rajnath Singh आज से लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर, यहां जानें उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम