उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब चंद दिन बचे हैं ऐसे में नेताओं और मंत्रियों के दौरे शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी आज से उत्तर प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री का ये दौरा  प्रदेश के 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण यात्रा माना जा रहा है.


बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे शाह


अमित शाह आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में संगठन की सबसे बड़ी बैठक में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं का जीत का मंत्र देंगे. इसी के साथ आज से पार्टी की चुनावी रणनीति से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यकर्ता अपना-अपना मोर्चा भी संभाल लेंगे. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के वाराणसी में लगभग 700 पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने की उम्मीद है. शाह विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी एक रैली करेंगे. आज की यात्रा शाह की उत्तर प्रदेश की दो प्रमुख यात्राओं में से एक है.


सीएम योगी सहित तमाम बड़े नेता होंगे आज के कार्यक्रम में शामिल


काशी से यूपी को साधने की तैयारी के मद्देनजर आज वाराणसी में बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित होने वाली है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चुनाव सह प्रभारी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, राज्य संगठन महासचिव, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रभारी के आज के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. इस कार्यक्रम की कमान खुद शाह संभालेंगे.


दौरे के आखिरी दिन शाह अन्य जिलों में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित


बता दें कि बैठक के शुरू होने का समय 1 बजे है लेकिन शाह शाम से 5.20 बजे बैठक में शामिल होने के लिए दीनदयाल हैंडीक्राफ्ट संकुल पहुंचेंगे. यहां से 8.35 बजे अमेठी कोठी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.इस दौरान सदस्यता अभियान समेत भाजपा की चुनावी तैयारियों पर भी फैसला होने की संभावना है. अपने दौरे के आखिरी दिन शाह अन्य जिलों में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शनिवार को वह वाराणसी में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और फिर आजमगढ़ जाएंगे. गृह मंत्री के अखिलेश के गृह क्षेत्र में राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने की भी उम्मीद है.


अशोक कटारिया ने सोशल मीडिया के जरिए अमित शाह का स्वागत किया है.


 






अमित शाह की नजर टिकटों के बंटवारे पर भी होगी


वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अमित शाह की नजर टिकटों के बंटवारे पर ही होगी. गौरतलब है कि सभी लोगों को बैठक में समय से आने के निर्देश दिए गए हैं. 


यूपी के 403 विधान सभाओं के प्रभारी आएंगे मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे लिहाजा सुरक्षा से लेकर साज सज्जा की जिम्मेदारी और खान पान की भी विशेष जिम्मेदारी लोगों को सौंपी गई है.


वाराणसी शहर में इस दौरान पांच हजार झंडे लगेंगे और बैठक में आने वाले लोगों को बनारसी व्यंजन परोसा जायेगा.


चुनाव में काशी को केंद्र बनाने की तैयारी है क्योंकि विकास का मॉडल भी यही है और संदेश भी यहीं से प्रसारित होता है शाह के आगमन का इन्तजार है और इस बार कहा जा रहा है कि शाह चुनावी चक्रव्यू की रूपरेखा तैयार करेंगे.


ये भी पढ़ें


Zika Virus: यूपी की राजधानी में जीका वायरस की दस्तक, लखनऊ में दो केस मिलने की पुष्टि


Prayagraj News: प्रयागराज में ठेकेदार ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्नी से चल रहा था विवाद- पुलिस