Bank Holiday List 2024: उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने में बैंकिंग सेवाएं 6 दिन बंद रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की छुट्टियों के साथ, उत्तर प्रदेश में होली, ईद-उल-फितर पर भी बैंक बंद रहेंगे. त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. ग्राहक कभी भी ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म, मोबाइल ऐप और डिजिटल पेमेंट्स के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.


सोमवार 1 अप्रैल को भी बैंकिंग सेवाएं बंद रहीं. दरअसल, नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत वाले दिन बैंक अपने अकाउंट्स को क्लोज करने के लिए बैंक बंद रखते हैं. 


आइए आपको यूपी में बैंकों की 6 छुट्टियों के बारे में जानकारी देते हैं


11 अप्रैल को ईद,13 अप्रैल को सेकेंड सैटरडे और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की छुट्टी है.. इसके अलावा 14 अप्रैल को संडे भी है. 17 अप्रैल को रामनवमी है. यूपी में इस बार रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहली रामनवमी होगी जिसके लिए हर स्तर पर तैयारियां जारी हैं. 17 अप्रैल को अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.


वहीं 27 अप्रैल को फोर्थ सैटरडे भी है. इसके अलावा 7, 14, 21 और 28 अप्रैल को रविवार होने की वजह से भी बैंकों की सेवाएं बंद रहेंगी.


बिना रोक के जारी रहेंगी ऑनलाइन सर्विस
बता दें कि बैंकिंग के लिए सभी डिजिटल और ऑनलाइन सर्विस पहले की तरह जारी रहेंगी. बैंक हॉलीडे में भी बिना किसी रोक-टोक के ऑनलाइन लेन-देन किया जा सकता है. इसमें माइक्रोफाइनेंस एप्स, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, व्हॉट्सएप बैंकिगं, आदी सब शामिल हैं. घर बैठे ग्राहक इन सभी जरियों से सेफली अपना काम कर सकेंगे. बाकी अप्रैल के महीने में 6 दिन के लिए ग्राहक बैंक जाकर काम नहीं करा सकेंगे.


यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य के फैसले से बढ़ी NDA और INDIA की टेंशन, पल्लवी के फैसले ने दी मजूबती