Lok Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में तमाम राजनीतिक दल अपने-अपनी समीकरणों को साधने में जुटे हैं, इसी कड़ी में यूपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस सालों बाद लखनऊ के पार्टी दफ्तर में दावत-ए-इफ़्तार का आयोजन करने जा रही है. लेकिन, दिलचस्प बात ये हैं इससे एक दिन पहले ही होली मिलन समारोह भी होगा.  
 
यूपी कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ओर से आज से दो दिवसीय अनेकता में एकता का उत्सव मनाने का फैसला लिया गया है. इसके तहत पार्टी दफ़्तर में आज यानी एक अप्रैल को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद कल यानी दो अप्रैल को इफ्तार पार्टी होगी. लेकिन, होली के इतने दिन बाज होली मिलन समारोह को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 


सालों पर कांग्रेस दफ्तर में इफ्तार पार्टी
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी ने रोजा इफ़्तार पार्टी को लेकर कोई सवाल न उठाए इसे देखते हुए ही एक दिन पहले होली मिलन समारोह का आयोजन करने का फैसला किया है. ताकि सत्ताधारी दल उन पर किसी तरह का सवाल न उठा पाए. हालांकि होली के सात दिन गुजर जाने के बाद इस कार्यक्रम में कांग्रेस देर कर चुकी है. जाहिर है ऐसे में कांग्रेस की मंशा पर तो सवाल उठेंगे ही. 




कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ओर से होली मिलन समारोह और इफ्तार पार्टी दोनों कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है. इसके तहत एक अप्रैल शाम चार बजे से लखनऊ दफ्तर में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभी को शामिल होने का न्योता दिया गया है. इसके साथ ही दूसरे पोस्टर में दो अप्रैल को इफ़्तार पार्टी की जानकारी दी गई है. इस पोस्टर में नीचे की ओर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और यूपी चुनाव प्रभारी अविनाश पांडेय का नाम लिखा है. 


चुनाव के बीच होली का त्योहार बीत जाने के बाद कांग्रेस के इस कार्यक्रम को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि अगर कांग्रेस को होली मिलन समारोह करना था तो होली से पहले या होली के दिन क्यों नहीं किया गया. अब जब इफ्तार पार्टी करनी है तो उससे पहले ही होली मिलन समारोह क्यों याद आया?


Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सरेंडर करेगी अफशां! अफजाल ने कहा- चार महीने बाद...