मथुरा : पद्मश्री और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंंने मंदिर में पूजा अर्चना कर बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया. वहीं जैसे ही लोगों को कंगना के आने की भनक लगी वैसे ही उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि कंगना का बांके बिहारी के दर्शन का प्रोग्राम गोपनीय था.  इस दौरान पुलिस को कंगना रनौत की सुरक्षा के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.


कंगना ने बांके बिहारे के दर्शन की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की


 इस दौरान कंगना बिना मास्क लगाए नजर आई. उन्होंने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ था. कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी बांके बिहारी के दर्शन करे की तस्वीर अपलोड की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, "कृष्ण जन्म भूमि के रास्ते पर...मैं नहीं जानती कि मैंने कृष्ण का प्यार और उनकी दयालुता पाने के लिए क्या अच्छा कर्मा दिया है. राधे..राधे.." कंगना ने दो हर्ट की इमोजी भी पोस्ट की है. 



कंगना ने कहा चोर लोगों को मेरी बात चुभती हैं


वहीं अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली कंगना ने  ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के दौरान भी बड़ा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग चोर हैं उन्हें तो मेरी बातें चुभेंगी, वहीं जो लोग सच्चे देशभक्त और राष्ट्रवादी है उन लोगों को मेरी बातें कभी बुरी नहीं लगती. कंगना ने कहा कि मैंने कभी किसानों से माफी नहीं मांगी  हैं.


बीजेपी के चुनाव प्रचार को लेकर कही ये बात


 वहीं चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करने पर कहा की जो पार्टी देश के लिए राष्ट्रवादी की भावना रखेगी मैं उसके साथ ही नजर आऊंगी, मैं किसी पार्टी से ब्लॉग नहीं करती . 


ये भी पढ़ें


 


ये भी पढ़ें


RSMSSB Recruitment 2021: RSMSSB ने Motor Vehicle SI के पद पर निकाली भर्ती, यहां देखें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर