Keshav Maurya in Prayagraj: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. प्रयागराज में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से जुड़े मुस्लिम नेताओं को टोपी और लुंगी वाला गुंडा करार दिया है. केशव मौर्य ने कहा है कि साल 2017 के चुनाव से पहले जालीदार और गोल टोपी पहने लुंगी छाप गुंडे व्यापारियों को आतंकित करते थे. दर्जनों असलहों और कई गाड़ियों के साथ चलते हुए दहशत फैलाते थे. लुंगी और टोपी पहने गुंडे समाजवादी पार्टी से जुड़े रहते थे, लेकिन चुनाव के बाद अब वह सब जेल चले गए हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में मुसलमानों को लुंगी व टोपी छाप गुंडा बताया.


बीजेपी की सरकार बनने के बाद इन गुंडों का डर खत्म
केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इन गुंडों को लेकर व्यापारियों का डर ख़त्म हो गया है. केशव मौर्य का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होने लगा है. केशव ने दो दिन पहले ही मथुरा में कृष्ण मंदिर निर्माण की तैयारी पर ट्वीट करते हुए सियासी माहौल को गरमाया था. इसके साथ ही यूपी में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी समाज के अलग-अलग तबकों को रिझाने व अपने साथ जोड़ने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में आज संगम नगरी प्रयागराज में व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित कर इस वर्ग को पूरी तरह अपने पाले में लाने की कोशिश की गई. इस सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी खास तौर पर मौजूद थे.


योगी सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ
डिप्टी सीएम व मंत्रियों ने व्यापारियों को कानून व्यवस्था-बिजली की उपलब्धता, बेहतर माहौल, टैक्स अदायगी में लचीलेपन जैसे मुद्दों को उठाकर व्यापारियों को रिझाने की कोशिश की. व्यापारियों को यह भरोसा दिलाया गया कि सरकार पूरी तरह उनके साथ है. उनको बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं. व्यापारियों को परेशान व आतंकित करने वाले माफियाओं को जेल में डालकर उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. यह मंडलीय सम्मेलन शहर के एक गेस्ट हाउस में हुआ. इसमें कई व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में आम व्यापारियों को बुलाया गया था.


यूपी में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर फिर दोहराया कि विपक्षी पार्टियां अंदरखाने एकजुट होकर बीजेपी को कमज़ोर करने में लगी हुई हैं, लेकिन उनकी मिलीभगत के बावजूद बीजेपी इस बार भी यूपी में तीन सौ से ज़्यादा सीटें जीतेगी. इसके साथ ही कम से कम साठ फीसद वोट भी मिलेंगे. जनता इस बार सपा को साफ करने के मूड में है. केशव मौर्य ने इस मौके पर अखिलेश यादव से लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी तक जमकर निशाना साधा. सम्मेलन में प्रयागराज के साथ ही आसपास के दूसरे जिलों से भी व्यापारी आए हुए थे.


यह भी पढ़ें:


Omicron Alerts in Delhi: ओमिक्रोन से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कसी कमर, ऑक्सीजन की सुविधा वाले 30 हजार बेड तैयार


Coronavirus UP: अगर इन दस शहरों से आप भी जा रहे हैं लखनऊ तो हो जाएं सावधान, देख लें पूरी गाइडलाइन