UP News: उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 'निःशुल्क प्रीकॉशन डोज अभियान' का मुआयना किया. यूपी में इस अभियान की शुरुआत आज लखनऊ से हुई है. उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट (Narendra Modi Cabinet) ने हाल ही में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त प्रीकॉशन डोज की घोषणा की थी. उनके लिए यह सुविधा 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक उपलब्ध रहेगी.


सीएम योगी ने 18+ लोगों से की यह अपील


वहीं, सीएम योगी ने इस अवसर पर मीडिया से कहा, 'आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिन लोगों ने छह महीने पहले दूसरा डोज ले लिया है, वे अगले 75 दिनों तक प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं. कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज 'अमृत डोज' के रूप में हर भारतवासी को प्राप्त हो रहा है. इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का हृदय से आभार जताता हूं.'


'


भारत के वैक्सीन प्रोग्राम पर सीएम योगी ने कहा, 'पूरे विश्व में 'भारत का कोविड प्रबंधन' सराहा गया है. दुनिया में, अपने लोगों की सुरक्षा के लिए सर्वाधिक वैक्सीन देने वाला देश आज भारत है. जिस प्रभावी ढंग से भारत के लोगों को 'फ्री में वैक्सीन-सबको वैक्सीन' उपलब्ध करवाई गई है, वह दुनिया के लिए कौतूहल का विषय है. '



ओम प्रकाश राजभर के कार्यालय में दिखी फॉर्च्यूनर कार सपा ने की थी गिफ्ट? गाड़ी को लेकर अब हुआ बड़ा खुलासा


यूपी में टीकाकरण पर यह बोले सीएम योगी


सीएम योगी ने कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना महामारी के विरुद्ध सफलतापूर्वक अपनी लड़ाई लड़ रहा है. उसी क्रम में जीवन व जीविका, दोनों की सुरक्षा हेतु आज लखनऊ से प्रदेशव्यापी 'निःशुल्क प्रीकॉशन डोज अभियान' का शुभारंभ किया. सभी पात्र लोग कोविड टीका और प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवाएं.'


ये भी पढ़ें-


Raebareli: रायबरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नलकूप विभाग का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश