UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में शुरू हुई तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. अब इसमें एक और नया मोड़ आया है. गुरुवार को सुभासपा के लखनऊ (Lucknow) कार्यालय में एक फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी दिखी. बताया जा रहा है कि ये गाड़ी सपा द्वारा उन्हें गिफ्ट में दी गई थी. जिसके बाद आरोप लगाया गया कि ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और उनके दोनों बेटे इसी गाड़ी से चलते हैं. अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है. 


गाड़ी की डीटेल्स
दरअसल, गुरुवार को सुभासपा कार्यालय में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी दिखी. बताया जा रहा है कि सुभासपा प्रमुख और उनके बेटे इसी गाड़ी से चलते हैं. अब इस मामले में एक नया खुसाला हुआ है. पहले कहा गया था कि ये गाड़ी उन्हें सपा से गिफ्ट में दी गई है. हालांकि इस बात के सामने आने के बाद गाड़ी की डिटेल्स भी सामने आ गई है. सफेद रंग की ये फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिटेल्स में बताया गया कि गाड़ी समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ के नाम पर रजिस्टर्ड है. जिसका गाड़ी का नंबर UP 32MK 9290 है. इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर 2021 हुआ था.




अखिलेश यादव को AC वाली नसीहत देकर घिरे ओम प्रकाश राजभर, अब Fortuner गाड़ी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा


अरूण राजभर ने किया इनकार
वहीं बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव को उपचुनाव में हार के बाद ओम प्रकाश राजभर ने सुभासपा प्रमुख ने नसीहत दी थी. सुभासपा प्रमुख ने कहा था कि अखिलेश यादव को एसी कमरों से बाहर आकर सड़क पर लोगों की समस्याओं के साथ खड़ा होना चाहिए. लेकिन अब गाड़ी की डिटेल्स सामने आने के बाद ओपी राजभर इस मामले पर घिरते दिख रहे हैं. हालांकि ओपी राजभर के बेटे अरूण राजभर ने इस गाड़ी से चलने की बात से इनकार भी किया है. 


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: ओम प्रकाश राजभर का राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा एलान, इस उम्मीदवार का करेंगे समर्थन