बिजनौर के डीएम रमाकांत पांडे ने DM e-कॉन्क्लेव में बताया कि जिले में पिछले दो हफ्तों में औसतन 400 के करीब नए केस आ रहे थे यह अब घटकर 200 से नीचे हो गए हैं. बिजनौर ग्रामीण आबादी वाला जिला है, जिले में 2626 एक्टिव केस हैं. हम लोग लगातार टेस्टिंग कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि नए केस जो घटने शुरू हुए हैं. यह ट्रेंड आगे भी बना रहे. 


उन्होंने कहा कि ट्रेसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ कन्टेनमेंट बहुत सफल हो रहा है. गांव में लोग बहुत देर से मानते हैं कि उन्हें कोरोना है. कोरोना के मरीज को जल्द इलाज मिलना जरूरी है. इसलिए हमारी आरआरटीम तुरंत उस तक पहुंचती है और अगर जरूरत पड़ती है तो अस्पताल भी पहुंचाते हैं. 


बिजनौर में अभी एक एलटू स्तर का अस्पताल जिला अस्पताल में संचालित है. दो प्राइवेट अस्पताल भी एलटू लेवल के चल रहे हैं. कुल 155 बेड हैं जिस पर 109 मरीज हैं एलटू स्तर के हैं. एलटू स्तर के मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है.


यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले
उधर, यूपी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले आए हैं, जबकि, अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


ये भी पढ़ें:


DM e-कॉन्क्लेव Live Updates: यूपी में कैसी है कोविड से निपटने की तैयारी, 75 DM जानिए कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'