DM e-कॉन्क्लेव में औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा जुड़े. डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में अभी कुल एक्टिव केस 1456 हैं. यहां की मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है. अभी हमारे पास एलटू श्रेणी के 300 बेड हमारे पास उपलब्ध हैं, अभी हमाारे पास इनमें सिर्फ 85 मरीज ही हैं. हमारे पास ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है. कालाबाजारी को लेकर भी कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही मरीजों के तीमारदारों के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. 


"अभियान के तौर पर चल रहा टीकाकरण"
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण को अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है. लोगों में टीके को लेकर जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है. टीकाकरण और कोरोना को लेकर भ्रम फैला रहे लोगों को खिलाफ महामारी एक्ट में कार्रवाई भी की गयी है. अभी औरैया में सिर्फ 45 साल से ऊपर के लोगों को ही वैक्सीन लग रही है. 


उन्होंने आगे बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट के सैंपल सैफई मेडिकल कॉलेज में जाते हैं, लेकिन हम एक स्थानीय लैब की भी स्थापना भी जा रही है. औरैया में दो ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली है. यह लगने के बाद 200 बेड पर पाइप से ऑक्सीजन मिल सकेगी. ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं है. होम आईसोलेशन में मरीजों को भी हम ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


DM e-कॉन्क्लेव Live Updates: यूपी में कैसी है कोविड से निपटने की तैयारी, 75 DM जानिए कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'


वाराणसी के डीएम बोले- पीएम मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू