UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से शनिवार को एक लेटर जारी किया गया. इसके जवाब में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पार्टी ने भी एक लेटर जारी कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से कई सवाल पूछे हैं. अब इस विवाद में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की एंट्री हुई है. 


डिप्टी सीएम के कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर रविवार को ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज है. कांग्रेस विधान परिषद में हीरो से जीरो है. बीजेपी के साथ देश प्रदेश का विकास हो रहा है." इससे पहले डिप्टी सीएम ने सपा द्वारा जारी लेटर पर भी शनिवार को ट्वीट कर निशाना साधा था.



यूपी में खुली चिट्ठियों का दौर जारी, शिवपाल यादव की पार्टी ने अखिलेश यादव को यूं दिया जवाब, पूछे ये सवाल


अखिलेश यादव पर लगाया आरोप
इससे पहले डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते कद को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. आप चाहते हैं, ओबीसी का कोई दूसरा बड़ा नेता न हो, आप पिछड़ों के विरोधी हैं. जब आप मुख्यमंत्री थे तब ओबीसी के किस नेता को डिप्टी सीएम बनाया था? पिछड़ों का विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ."



बता दें कि शनिवार को सपा ने एक ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक लेटर जारी किया था. जिसमें उन्होंने प्रसपा प्रमुख से कहा था कि उन्हें जहां सम्मान मिलता हो वहां जा सकते हैं. इसके बाद रविवार को प्रसपा के ओर से एक लेटर जारी कर अखिलेश यादव से कई सवाल किए गए.


ये भी पढ़ें-


Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के मामले में हुई कार्रवाई