Jammu-Kashmir News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित ऐतिहासिक लाल चौक पर स्थित घंटाघर से भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगी. यह रैली लाल चौक से करगिल युद्ध स्मारक तक निकाली जाएगी. पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने इस कार्यक्रम के लिए छह समितियां गठित की हैं. उन्होंने कहा कि इस रैली में कम से कम 700 मोटरसाइकिल सवार भाग लेंगे. यह रैली विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचेगी.
तेजस्वी सुर्या होंगे शामिलइस कार्यक्रम में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सुर्या भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी के कई सांसदों और नेताओं के शामिल होने की भी उम्मीद जतायी जा रही है. यह यात्रा 25 जुलाई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना होगी और कारगिल युद्ध स्मारक तक जाएगी. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रभात सिंह ने बताया कि तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कारगिल विजय दिवस के दिन तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह 25 और 26 जुलाई को आयोजित होगा.
आज होगा कार्यक्रम24 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मुख्य वक्ता रहेंगे. इस कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा.
JKCA Scam Case: फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर की कोर्ट ने किया समन, ये है पूरा मामला