उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (सितंबर) को राजधानी लखनऊ में 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. वहीं सीएम ने परिवहन विभाग की भी जमकर तारीफ की है. इस दौरान पीएम मोदी के 'नेट जीरो एमिशन' का भी जिक्र किया है.

बयान के अनुसार, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न सेवाओं, योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. वहीं सीएम ने 8 डबल डेकर, 16 इलेक्ट्रिक, एक रेट्रोफिट जैसी कई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

45 से ज्यादा परिवहन सेवाएं पहुंचाने की सुविधा

बयान में बताया गया कि इस अवसर पर 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आमजन तक 45 से अधिक परिवहन सेवाएं पहुंचाने की सुविधा की शुरुआत की गई है.

मुख्यमंत्री योगी ने सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 की भी शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आलमबाग डिपो की संगीता गौतम व गोल्डी मौर्या और कैसरबाग डिपो की अंशिका गौतम को नियुक्ति पत्र दिया गया.

सीएम योगी ने इन बसों को दिखाई हरी झंडी 

योगी ने आठ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, 16 इलेक्ट्रिक बस, एक रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बस, दो एसी बस, 20 टाटा बस, 43 आयशर सहित 400 ‘बीएस- सिक्स’ बसों और सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर को हरी झंडी दिखाई.

मुख्यमंत्री ने पीपीपी मोड के तहत बनने वाले सात बस स्टेशनों का शिलान्यास किया. बयान के मुताबिक, पीपीपी मॉडल पर निर्मित होने वाले बस स्टेशनों में जीरो रोड (प्रयागराज), सिविल लाइंस (प्रयागराज), गाजियाबाद ओल्ड (गाजियाबाद), रसूलाबाद (अलीगढ़), चारबाग (लखनऊ), अयोध्या धाम (अयोध्या), विभूति खंड गोमतीनगर (लखनऊ) शामिल हैं.

क्या बोले सीएम योगी?

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवहन विभाग प्रदेश और देश का पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा माध्यम है. उन्होंने आगे कहा कि 14 हजार बसें किसी एक निगम के पास हो और उसके माध्यम से संचालित हो रही हो यह उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. 

वहीं आगे सीएम ने कहा कि इसमें चुनौतियां भी हैं और हाल ही में रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को जो सुविधा परिवहन विभाग ने उपलब्ध करवाई वह और भी शानदार थी. हालांकि उसका प्रचार प्रसार और कितनी बहनों ने यात्रा की उसके बारे में विभाग बता नहीं पाया अगर उसको भी प्रमुखता से दिखाते तो लोगों के मन में एक और प्रचार का आधार बनता 

इतनी सेवाएं और विस्तार आज की आवश्यकता है: सीएम योगी  

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि आज इतनी अधिक सेवाएं और इतना विस्तार आज की आवश्यकता है लेकिन भविष्य की चुनौतियां भी हम सबको आगाह कर रही हैं. वहीं सीएम ने कहा याद रखा कोई भी व्यक्ति हो या समाज, गांव हो या शहर, जिला हो, राज्य हो या देश हो अगर समय की गति से पिछड़ जाता है तो वह हमेशा के लिए पिछड़ जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर समय की गति से आगे चलने की सामर्थ्य रखता है तो वही प्रगति के पथ पर आगे बढ़कर अपना विजयश्री का झंडा गाड़ता है और उस विजयश्री की प्रगति की यात्रा के लिए झंडा गाड़ने के लिए हम भी विकसित भारत की इस परिकल्पना के सारथी बनेंगे.

नेट जीरो एमिशन पर बोले सीएम योगी 

सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों के सामने एक लक्ष्य दिया है, 'नेट जीरो एमिशन' का यानी 'कार्बन उत्सर्जन' को न्यूनतम करना, इलेक्ट्रिक व्हीकल उसका एक बेहतर माध्यम है. उन्होंने कहा परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग भी इस पर कार्य कर सकता है. एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.

सीएम योगी ने आगे कह कि मेरा मानना है अकेले परिवहन विभाग और नगर विकास विभाग अकेले उत्तर प्रदेश में थोड़ा भी प्रयास कर ले तो तीन लाख नई नौकरी सृजित करवा सकते हैं, नई बसें खरीद कर, गांव-गांव और शहर-शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर करके.