यूपी में सरकारी नौकरियों की सबसे बड़ी परीक्षा UPSSSC PET आज (6सितंबर) और कल यानी (7 सिंतबर) को हो रही है. लाखों उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं. राजधानी लखनऊ से लेकर गोरखपुर में रेलवे स्टेशनों और परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी है .
इस बीच कहीं रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ती हुई दिखाई दी तो कहीं परीक्षा केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली हैं. अब इन परीक्षार्थियों के लिए सरकार से लेकर जिला प्रशासन ने क्या इंतजाम किए उसे लेकर छात्रों ने खुद मीडिया से बातचीत में बताया है. छात्रों का कहना है कि शानदार व्यवस्था हुई है.
छात्रों ने क्या बताया?
वहीं मऊ से चलकर परीक्षा देने आए विष्णु दुबे ने बताया कि बसों और ट्रेनों में तो बहुत भीड़ है लेकिन यहां पर बढ़िया व्यवस्था है बैठने-उठने की भी सही व्यवस्था है फिलहाल यहां पर कोई दिक्कत नहीं है. बता दें छात्र का कहना है कि बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ है लेकिन लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने विश्राम स्थल पर व्यवस्था अच्छी है.
वहीं दूसरी तरफ मऊ से परीक्षा देने आए छात्र ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. व्यवस्था के इंतजामों के सवाल पर उनका कहना है कि व्यवस्था बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ठीक से कोई सुविधा है ही नहीं इतनी भीड़ है कि हम लोग बिल्कुल चिपक-चिपक कर ट्रेन में आ रहे हैं.
वहीं उनका कहना है कि इतना दूर सेंटर दे दिया है चार सौ-पांच सौ किलोमीटर दूर से हम लोग आ रहे हैं क्या फायदा इतनी दूर सेंटर देने का. इस बीच उन्होंने प्रशासन के इंतजामों पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
नगर निगम द्वारा बनाया गया विश्राम स्थल
लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पीईटी के परीक्षार्थियों के लिए नगर निगम द्वारा रात्री विश्राम स्थल बनाया गया है. वहीं महिलाओं के लिए अलग और सभी परीक्षार्थियों के लिए टेंट लगाया गया है. वहीं परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थी इन टेंटों में विश्राम कर सकते हैं. इन विश्राम स्थलों में गद्दो की व्यवस्था की गई है.
परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है जिसमें कई परीक्षार्थियों ने अपनी शिकायतें बताई है. वहीं कुछ परीक्षार्थी इस व्यवस्था से संतुष्ट हैं तो कुछ छात्र प्रशासन के इन इंतजामों से नाखुश हैं.
परीक्षा देने आए छात्र ने उठाए सवाल
एक अन्य परीक्षार्थी से बात की गई है तो उन्होंने कहा कि मंडल में ही नजदीक सेंटर देना चाहिए था, पांच सौ किलोमीटर दूर आने में कम से कम हजार-पंद्रह सौ रुपये का खर्चा करना पड़ रहा है ऊपर से शौचालय की सफाई, ब्रश करना ज्यादा भीड़ की वजह से मुश्किल हो रहा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों की समूह ग (क्लेरिकल) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित यूपीपीईटी परीक्षा में कुल 25 लाख से ज्यादा छात्र है. परीक्षा यूपी के 48 जिलों में स्थित 10479 केंद्रों पर हो रही है जिसमें दूर-दराज से छात्र परीक्षा देने के लिए आए हैं.