Lok Sabha Elections 2024: राजधानी लखनऊ में कल यानी 2 नवंबर को बीजेपी अनुसूचित जाति (एससी) सम्मेलन कर रही है. ये सम्मेलन अवध क्षेत्र का होगा. इस सम्मेलन में बीजेपी सभी बूथों से पांच-पांच अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को इसमें शामिल कराएगी. वहीं हर विधानसभा से तकरीबन दो दो हजार लोग इसमें शामिल होंगे. आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पास अवध क्षेत्र में 32,666 बूथ हैं और बीजेपी इन सभी बूथों से पांच-पांच अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल कराएगी.


बीजेपी ने तैनात किए जिला प्रवासी 


भारतीय जनता पार्टी ने अपने अवध क्षेत्र के इस कार्यक्रम के लिए सभी जिलों में जिला प्रवासी तैनात किए हैं. अवध क्षेत्र में कुल 15 जिले हैं जिनमें अलग-अलग जिला प्रवासी नियुक्त किया गया है और यही जिला प्रवासी सम्मेलन की तैयारी के लिए और व्यवस्थाओं के लिए हर विधानसभा में जाकर क्षेत्रवार प्रमुख लोगों को नियुक्त कर और उनसे इस कार्यक्रम के लिए सामंजस्य बैठाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम कर रहा है. एससी मोर्चे के अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया इस कार्यक्रम को करवा रहे हैं. इसमें मुख्य जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी समेत तमाम पदाधिकारियों को दी गई है.


त्योहारों के चलते हो रही मुश्किल 


सूत्रों के अनुसार त्योहारों के सीजन के कारण अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सम्मेलन के लिए तैयार करने में काशी परेशानी हो रही है. पर जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है वो इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अपनी दी हुई जिम्मेदारियों को वह निभा सकें. इस सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आने वाली भीड़ पर नजर रखी जाएगी और उसके बाद एक रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को दी जाएगी. 


ये नेता करेंगे संबोधित 


इस सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन समेत अनुसूचित जाति वर्ग के मंत्री और पार्टी पदाधिकारी इसको संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा रखने के निर्देश दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- 


WATCH: 'लेकर नाम PDA का...', सपा कार्यकारिणी की बैठक से पहले ओपी राजभर ने सुनाया गाना