OP Rajbhar On Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पीडीए रैली को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) प्रमुख ओपी राजभर ने निशाना साधा. उन्होंने बुधवार (1 नवंबर) को कहा कि उनकी बैठक जीतने का नारा नहीं देगी, बल्कि दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने का नारा देगी. अखिलेश पीडीए की बात करते हैं तो मुझे वो गाना याद आता है कि लेकर नाम पीडीए का, हक लूटा पिछड़ों का.


उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 5 साल तक सीएम रहे, तब उन्हें पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की याद नहीं आई. अखिलेश यादव ने 27% समुदायों का सारा लाभ केवल अपने समुदाय को दिया और अब फिर से उनका अधिकार छीनने की योजना बना रहे हैं. उनके पास कोई ताकत, दम नहीं है. वो दिल्ली क्या जाएंगे. दिल्ली तो छोड़िए, यूपी भी उनसे कोसों दूर है.


सपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 


गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. आज सपा चीफ पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेने वाले हैं. जिसमें लोकसभा चुनाव, पीडीए, जातीय जनगणना समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. इस मीटिंग में पार्टी के 300 से ज्यादा प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. 






अखिलेश ने पीडीए का नया फुलफॉर्म बताया


इससे पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को पीडीए यात्रा में साइकिल चलाते हुए पीडीए का नया फुलफॉर्म बताया था. उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में पीडीए यात्रा में भाग लिया था.


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand News: सीएम धामी अहमदाबाद में निकले मॉर्निंग वॉक पर, साबरमती रिवर फ्रंट पर लोगों से की बातचीत, देखें तस्वीरें