बस्ती जनपद में एक दिल दहला देने घटना सामने आई है, जिसमें एक भोजपुरी गायिका से अभद्रता और फिर उलाहना देने पर उसके भाई को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. बहरहाल पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, दलित गायिका के साथ हुई इस घटना से दलित समाज के लोगो में आक्रोश है, पीड़ित और उसके परिवार ने एसपी से मिलकर न्याय की मांग किया है.
जाने पूरा मामला
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में एक दलित युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा. दरअसल, युवक ने दबंगों द्वारा गाली देने की शिकायत लेकर उनके घर पहुंचा था. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई. दबंगों ने शिकायत लेकर पहुंचे दलित युवक को पेड़ से बांध दिया. कपड़े फाड़ दिए और लाठी-डंडे से जमकर पीटा. दबंगों ने युवक को पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि लाठी डंडे तक टूट गए. किसी तरह युवक भाग कर गन्ने के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई. श्रीचंद की बहन सीमा भोजपुरी की गायिका है, और इस घटना से उसका परिवार काफी आहत व डरा हुआ है.
पीडित युवक ने बताई आपबीती
पीड़ित युवक श्रीचंद ने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ बस्ती से घर जा रहा था. रास्ते में शिवशांत उनको रोक कर गाली देने लगा. श्रीचंद जब अपने घर पहुंचा तो घटना की जानकारी घर वालों को दी. घरवालों ने कहा कि इस की शिकायत शिवशांत के परिजनों से की जाए. इसके बाद श्रीचंद अपनी बहन के साथ कार से आधार ठीक कराने जा रहा था तो रास्ते में शिव शांत के घर पर रुककर परिजनों से शिकायत की, लेकिन घरवालों ने शिकायत पर अपने लड़के को समझाने के बजाय श्रीचंद को ही उल्टा गाली देने लगे.
आरोपी के परिजनों ने पीड़ित की बहन सीमा को कार से निकाल कर मारपीट करने लगे. कार का शीशा तोड़ दिया और अमानवीयता की हदें पार करते हुए पीड़ित को पहले लाठी-डंडे से जमकर पीटा उस के बाद उस की शर्ट फाड़ दी और रस्सी से पेड़ में बांध कर जमकर पीटा. पीड़िता सीमा ने बताया कि जब हम लोग घर वालों से शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने जाति सूचक गाली देते हुए गाड़ी से खींचकर मुझे पीटा। उसके बाद मेरे दोनों भाइयों को मारा पीटा. मेरे भाई को पेड़ से बांध कर नंगा करके इतना मारा कि डंडा तक टूट गया. कार के शीशे तोड़ दिए. कार में रखा 42 हजार नगद और गले से सोने की चैन छीन लिए.
वही इस मामले पर कलवारी सर्कल के सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कलवारी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है. गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. कहा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.