UP News: यूपी (UP) के बरेली (Bareilly) में नामचीन सर्जन डॉ केशव अग्रवाल (Surgeon Dr. Keshav Agrawal) को बदमाशों ने सरेशाम गोली मार दी. बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब डॉक्टर (Doctor) अपनी फॉर्च्यूनर कार से स्टेडियम रोड पर जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी. गोली उनके जबड़े में लगी है और उनका गंभीर हालत में केशलता अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


कब मारी गोली
डॉ केशव अग्रवाल अपनी फॉर्च्यूनर कार से मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे. तभी बारादरी थाना क्षेत्र स्थित स्टेडियम रोड पर जैसे ही उनकी कार पहुंची तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी. डॉक्टर अग्रवाल कार में पीछे बैठे हुए थे और कार उनका ड्राइवर चला रहा था. ऐसा लगता है बदमाशों को बिल्कुल सटीक जानकारी थी कि डॉक्टर केशव गाड़ी में पीछे बैठे हुए हैं. बाइक सवार बदमाशों ने कार में सटाकर गोली मारी, गोली कार का शीशा चीरते हुए डॉ केशव अग्रवाल के जबड़े में लगी है. डॉक्टर केशव का इलाज उन्हीं के अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल डॉक्टर केशव अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है. 


क्या बोली पुलिस
रुहेलखंड मेडिकल कालेज, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, केशलता कैंसर अस्पताल और अम्रत विचार अखबार के मालिक के गोली लगने ली सूचना मिलते ही पुलिस-प्रसाशन में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, सीओ और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. 


निरंकुश हुए अपराधी 
गौरतलब है कि यूपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में अधिकारी निरंकुश हो गए हैं जिस वजह से बरेली में अपराधियों की बाढ़ आ गई है. बरेली में आज चंद मिनटों के अंदर बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए. बरेली में एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, कमिश्नर और डीएम के होने के बावजूद कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है. 


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: कलाकारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब इनको मिलेगा ये अहम मौका


UP Election 2022: 5वें चरण की वोटिंग के बीच CM योगी ने किया बड़ा दावा, कहा- छठे और सातवें चरण में हम...