Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कलाकारों को अब देश और दुनिया में अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने का महत्वपूर्ण मौका मिलेगा. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के साथ एमओयू किया है. एमओयू के बाद अब देश और दुनिया में होने वाले कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी कलाकरों को भी प्रस्तुति का मौका दिया जाएगा. जो देश और दुनिया के साथ राज्य का सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने में महत्वपूर्ण होगा. 


कलाकार करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि संस्कृति विभाग के चिन्हारी पोर्टल में अब तक राज्य के 2,025 कलाकार और 443 कला दल रजिस्टर्ड है. जिन कलाकरों का रजिस्ट्रेशन नहीं है, वे सीजीकल्चर डाट इन पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशंस संस्था भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का उपक्रम है. ये संस्था विश्व स्तर पर भारत की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करती है. इसके तहत विश्व के अन्य देशों में कला, संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम कराए जाते हैं.


विदेशों में प्रस्तुति देंगे कलाकार
संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि विदेश से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए कोई भी जानकारी आएगी तो हमें भी अब सूचित किया जाएगा. संस्कृति विभाग द्वारा राज्य के कलाकारों को प्रस्तुति के लिए भेजा जाएगा. इससे छत्तीसगढ़ के कलाकारों को विदेश में प्रस्तुति देने का महत्वपूर्ण मौका मिलेगा. साथ ही हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दुनिया देख सकेगी. इसके माध्यम से राज्य के कलाकारों को विदेशी कल्चर जानने का मौका भी मिलेगा.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh Weather Forecast: अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें किस इलाके में रहेगी धूप, कहां होगी बारिश?


Chhattisgarh News: गांव की महिलाएं अब गोबर से बनाएंगी बिजली, जानिए- सरकार का पूरा प्लान और कौन करेगा मदद