UP Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश के बलिया के रेवती ब्लॉक क्षेत्र के भच्छर कटहा ग्राम पंचायत में कोविड वैक्सीन नहीं लेने को लेकर टीकाकरण टीम को छकाया गया. उन्हें परेशान करने से लेकर हाथापाई और उठापटक करने की लाइव तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज बलिया पुलिस बड़ी कार्यवाई की गई है. वैक्सीनेशन टीम के साथ लाइव वायरल वीडियो को लेकर दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो वैक्सीनेशन टीम के साथ अभद्रता करने वाले युवक को चिन्हित कर नियमानुसार विधिक कार्यवाई की जा रही है.
क्या है मामलायूपी के बलिया में कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान टीका लेने से मना करने को लेकर वैक्सीनशन टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. टीम के साथ हाथापाई करने के साथ ही उठापटक से लेकर वैक्सीनेसन टीम के मास्क तक छीन लेने की यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई. लाइव वायरल तस्वीरें रेवती ब्लॉक क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे भच्छर कटहा ग्राम पंचायत की हैं. वीडियो वायरल होने के बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोविड टीकाकरण टीम के साथ दुर्व्यवहार कर भाग जाने वाले आरोपी युवक विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वैक्सीनेशन करने वाली टीम के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता की थी. अब पुलिस द्वारा उसको ट्रेस कर लिया गया है. विपिन यादव को थाना रेवती ने गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की है.
बीडीओ ने कही ये बातकोविड टीकाकरण अभियान की इस वायरल वीडियो की पड़ताल के क्रम में रेवती ब्लाक के बी.डी.ओ. की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीनेशन करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी. तब टीम ने खेत, खलिहान, गांव और नदी के घाटों तक जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करने के लिए एक अभियान चलाया था. वहीं इस मामले में बीडीओ की मानें तो जो व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा है वह विकास खंड रेवती के ग्राम पंचायत हंड़िहा कला का है. टीम के साथ उठापटक और हाथापाई करने का वायरल वीडियो सरयू नदी के किनारे भच्चर कटहा ग्राम पंचायत के एक नाविक का है. दोनों वीडियो टीकाकरण अभियान के दौरान का है. जहां पेड़ पर चढ़े युवक को समझा कर उतारा गया और उसे कोविड का टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: हरदोई में 90 हजार लोग पाबंद, पुलिस ने 600 पर की गुंडा एक्ट की कार्रवाई