Coldest-Warmest Places: देश के कई राज्यों में खासकर उत्तर भारत में इस समय जोरदार ठंड पड़ रही है. पिछले कई दिनों से दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. वहीं आज से मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है और इन सभी राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी और बारिश के रुकने के बाद एक बार फिर से सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा.


इससे पहले गुरुवार को इन राज्यों में जोरदार ठंड पड़ी. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ठंड की स्थिति और तापमान में भी अंतर दिख रहा है. आइये जानते हैं कि दिल्ली, बिहार के पटना और गया, यूपी के लखनऊ, प्रयागराज और आगरा, राजस्थान के जयपुर और मध्य प्रदेश के भोपाल में से गुरुवार को सबसे सर्द या गर्म रात कौन सा शहर रहा.



  • दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 19.1 और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड किया गया.

  • लखनऊ में गुरुवार को दिन का तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  • प्रयागराज में गुरुवार को दिन का तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  • आगरा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.6 और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  • पटना में अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड हुआ.

  • गया में गुरुवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड हुआ.

  • जयपुर में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड हुआ.

  • भोपाल में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड हुआ.


इन शहरों में से बीती रात को कहां सबसे ज्यादा ठंड रही, अगर इसकी बात करें तो बिहार के गया जिले में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी, वहीं सबसे गर्म रात भोपाल में रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा सबसे ठंड दिन पटना में दर्ज हुआ, जबकि सबसे गर्म दिन मध्य प्रदेश का भोपाल शहर रहा. हालांकि इन सभी शहरों में आज से मौसम में बदलाव हुआ है और आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Cases Today: कोरोना की बेकाबू रफ्तार, देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार केस दर्ज, 703 की मौत


UP Chunav: दूसरे चरण की 55 सीटों पर मुस्लिम आबादी की बहुलता, जानें BJP-SP-BSP-कांग्रेस में कौन ज्यादा मजबूत?