Gautam Budh Nagar: 26 जनवरी से पहले गौतम बुध नगर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. जगह-जगह नजर रखी जा रही है. खुफिया एजेंसियों ने 26 जनवरी से पहले दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले का अंदेशा जताया है जिसके बाद नोएडा पुलिस चौकन्ना हो गयी है. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर जांच बढ़ा दिया गया है. यही नहीं पुलिस ने बॉर्डर के साथ, गेस्ट हाउस, होटल और जिले की दूसरी जगहों पर भी जांच शुरू कर दी है.


दिल्ली पुलिस को मिली थी सूचना
दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से बात करके सुरक्षा बढ़ा दी. खासकर दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया 9 बॉर्डर पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शहर में आने वाली किसी भी गाड़ी की पुलिस पूरी तरह से जांच करती है उसके बाद ही उसे आने दिया जाता है. 


डीसीपी ने बताया, जिले के 4 बॉर्डर पॉइंट पर चेकिंग की जाती थी ये बॉर्डर थे, न्यू अशोक नगर, डीएनडी चिल्ला बॉर्डर, झुंडपुरा और हरिदर्शन बॉर्डर, जिसके बाद अब 5 पॉइंट पर सुरक्षा और बढ़ाई गयी है, ये पॉइंट है कालिंदी कुंज, नोएडा सेक्टर 6 और 7 तकसाल बॉर्डर, कोंडली बॉर्डर और गोल चक्कर.


चुनाव को लेकर भी बढ़ाई गई है सुरक्षा
उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए गौतम बुध नगर में पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए  लगभग 9000 हजार पुलिसकर्मियो को जिले में तैनात किया गया है. 26 जनवरी में मद्देनजर बॉर्डर के साथ ही जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है. जिले में लगातार पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है, और पेट्रोलिंग भी की जा रही है जिससे जिले में लॉ आर्डर बना रहे और कोई अप्रिय घटना ना हो.


UP Election 2022: खानपुर में दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत, इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला


UP Weather Report: यूपी में आज से गरजेंगे बादल और जमकर होगी बारिश, ठंड से ठिठुरन अभी भी बरकरार