Auraiya News: यूपी में लगातार किसानों के खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है औरेया के अजीतमल तहसील क्षेत्र के गांव रोशनपुर से. जहां आग लगने से एक नहीं कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. बताया जा रहा है कि किसानों के खेतो में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. जिसके बाद घटना की सूचान मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर मदद के लिए पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक किसानों की 100 बीघा में गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी. वहीं इस दौरान उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और किसानों से मिलकर उन्हें नुकसान के लिए सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया.
कई खेतों की फसलें जलकर हुई खाक
बताया जा रहा है कि अचानक लगी इस आग से सदर ब्लॉक के रोशनपुर,छिदामीपुर,अंतौल और पुरवा इलाके की सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जल कर खाक हो गई. सबसे पहले आग रोशनपुर के एक खेत में लगी थी.जिसने धीरे -धीरे विकराल रूप ले लिया. आग के बढ़ने पर ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड़ को सूचना दी. वहीं किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फायर बिग्रेड वालों ने करीब एक घंटे तक उनका फोन नहीं उठाया. हालांकि देर से पहुंची दमकल की कई गाड़ियों और ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
Raebareli News: रायबरेली में दलित किशोर की पिटाई और पैर चटवाने का Video वायरल, आठ आरोपी गिरफ्तार
किसानों को मिलेगी सरकारी मदद
खेतों में खड़ी फसलों में लग रही आग सबसे ज्यादा उन किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है जो फसल को तैयार करने के लिए बैंकों से लोन लिए हुए है. जिस तरीके से फसलों में आग लग रही है उससे किसानों के लिए अब बैंक का कर्ज चुकाना, साथ ही साल भर अपना पेट पालना मुश्किल हो गया है. हालांकि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों,एडीएम रेखा चौहान ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित किसानों को भरोसा दिया है कि जल्द ही उन्हें सरकारी मदद दी जाएगी.