Saharanpur News: देश में कई जगह हुईं हिंसा घटनाओं को लेकर दारुल उलूम के चांसलर मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बयान दिया है. दारुल उलूम सहारनपुर के देवबंद में इस्लामी तालीम का प्रमुख केन्द्र है. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक नौमानी ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि वो बुजदिली का रास्ता छोड़कर समझदारी से हालात का मुकाबला करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम सिर्फ छत पर चढ़कर नारेबाजी न करके हालात का मुकाबला करें.


मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी का बयान


मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए ये बात कही है. उन्होंने कहा कि 'अगर आपकी जान माल पर आंच आए तो छत पर चढ़कर सिर्फ नारा-ए-तकबीर बुलंद न करें, पूरी ताकत के साथ हालात का मुकाबला करें.' इसके साथ ही उन्होंने देश में कई जगहों पर हुए दो सम्प्रदायों के बीच हुए विवादों पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि 'मुसलमान अपने गुनाहों से तौबा करें और इस्लाम की तालीम के हिसाब से जिए. इसके साथ ही उन्होंने अपने आसपास के लोगों के बीच इस्लाम की असली तस्वीर पेश करें ताकि लोगों के दिमाग में भरी जा रही गंदगी साफ हो.' 


मुस्लिम समुदाय से कही ये बात


मुफ्ती ने देश के हालात पर राजनीतिक दलों की खामोशी पर भी चिंता जाहिर की और मुस्लिमों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हमारी जानमाल, इज्जत या आबरू पर आए तो अल्लाह ने जितनी ताकत दी है उसके साथ मुकाबला करें ताकि मौत इज्जत के साथ आए क्योंकि ये तो एक दिन आनी ही है. अपने दिलों में बुजदिली और कमजोरी बिठाकर दूसरों को सुपुर्द कर देना ईमान वालों की शान में नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Aligarh News: सपा नेता का बयान - 'मुसलमानों को छेड़ा तो महिलाएं संभालेंगी मोर्चा', अब दर्ज हुआ मामला